मलयालम इंडस्ट्री का काला सच जानकर गुस्से में बॉलीवुड एक्ट्रेस, कहा- ये दिल दहलाने वाला है
Swara Bhasker Post: जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट जब से सामने आई है तब से मलयालम इंडस्ट्री में बवाल हो गया है. कई केस सामने आ रहे हैं. जिस पर अब स्वरा भास्कर ने रिएक्ट किया है.
Swara Bhasker On Hema Committe Report: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती हैं. हर मुद्दे पर रिएक्ट करने की वजह से वो हमेशा छाई रहती हैं. हाल ही में जस्टिम हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आई है जिसके बाद से मलयालम इंडस्ट्री में बवाल हो गई है. अब स्वरा भास्कर ने इस रिपोर्ट को पढ़ा होगा तो रिएक्ट किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया है. साथ ही उन्होंने वुमेन इन सिनेमा कलेक्टिव की तारीफ की है. उनके एफर्ट्स की सराहना करते हुए, उन्होंने इंडस्ट्री में यौन उत्पीड़न और हिंसा के मुद्दों को प्रकाश में लाने में उनकी भूमिका को स्वीकारा है.
स्वरा ने सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करते हुए लिखा- 'मैंने अभी-अभी हेमा कमेटी की संशोधित रिपोर्ट के निष्कर्ष पढ़े हैं और निष्कर्ष दिल दहलाने वाले हैं... और जाने-पहचाने भी! यहाँ कुछ विचार हैं.'
स्वरा ने कही ये बात
स्वरा भास्कर ने अपने पोस्ट में लिखा- 'कमेटी के निष्कर्षों को पढ़ना दिल दहला देने वाला है और भी ज़्यादा दिल दहला देने वाला इसलिए क्योंकि यह जाना-पहचाना है. शायद हर डिटेल और हर बारीक़ी नहीं, लेकिन महिलाओं ने जो गवाही दी है, उसकी बड़ी तस्वीर बहुत जानी-पहचानी है.'
View this post on Instagram
स्वरा ने आगे लिखा- 'शोबिज हमेशा से ही मेल-सेंट्रिक इंडस्ट्री रही है, जिसमें पितृसत्तात्मक सत्ता व्यवस्था है. यह धारणा के प्रति भी बहुत संवेदनशील है और जोखिम से भी दूर रहता है. प्रोडक्शन का हर दिन - शूटिंग के दिन, साथ ही प्री और पोस्ट-प्रोडक्शन के दिन - ऐसे दिन होते हैं जब मीटर चलता रहता है और पैसा खर्च होता है. कोई भी व्यवधान पसंद नहीं करता. भले ही नैतिक रूप से सही बात के लिए अपनी आवाज उठाई हो. बस चलते रहना बहुत सुविधाजनक और आर्थिक रूप से व्यावहारिक है.'
स्वरा भास्कर ने इसके आगे भी कई बातें इंडस्ट्री के लिए लिखी हैं. स्वरा ने कई सक्सेसफुल एक्टर्स, डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स पर भी निशाना साधा है.
बता दें हेमा कमेटी की 296 पन्नों की रिपोर्ट आखिरकार 19 अगस्त को सार्वजनिक हो गई. इसमें इंडस्ट्री की कई महिलाओं की गवाही शामिल है. कुछ जगहों पर रिपोर्ट में महिलाओं की जगह लड़कियों का भी ज़िक्र है. कई महिलाओं ने उनके साथ हुए कास्टिंग काउच और यौन उत्पीड़न के बारे में खुलकर बात की है. कैसे डायरेक्टर्स उनके साथ सीन शूट करने के लिए कहते थे. बीबीसी की मुताबिक रिपोर्ट में लिखा है- 'प्रोजेक्ट शुरू होने से पहले डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म में कुछ इंटीमेट सीन होंगे. शूटिंग से एक दिन पहले, डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म में नग्न और किसिंग सीन भी होंगे, और शरीर के कई हिस्से दिखाए जाएंगे. अगले दिन कहा गया कि नग्न और बाथटब वाले सीन फिल्माए जाएंगे.'
ये भी पढ़ें: 'पहले कहा इंटीमेट सीन होंगे...शूटिंग पर न्यूड सीन कराया और..' एक्ट्रेस ने बताया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस