लिव-इन पार्टनर के 35 टुकड़े करने वाले शख्स पर फूटा Swara Bhasker का गुस्सा, बोलीं- मिले कड़ी से कड़ी सजा
Swara Bhasker: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने दिल्ली में हुई महिला की हत्या पर हैरानी जताई है. स्वरा ने कहा कि उम्मीद है कि 'राक्षस' को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
Swara Bhasker on Delhi Woman Murder: दिल्ली में 27 साल की श्रद्धा की हत्या ने हर किसी की रूह को कंपा कर रख दिया है. श्रद्धा की हत्या उसके लिव इन पार्टनर आफताब ने की थी. आरोपी ने उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के बाद उन्हें दिल्ली और उसके आस-पास की अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया था. पुलिस ने जघन्य कांड के आरोपी आफताब को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने श्रद्धा की दिल दहला देने वाली हत्या की निंदा की है. स्वरा ने उम्मीद जताई की जघन्य कांड को अंजाम देने वाले 'राक्षस' को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी.
आरोपी को मिले कड़ी से कड़ी सजा
स्वरा ने एक जर्नलिस्ट के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "यह मामला कितना भयावह, भीषण और दुखद है, इसके लिए कोई शब्द नहीं है. मेरा दिल उस गरीब लड़की के लिए निकला जा रहा है. भयानक विश्वासघात है जिसे वह प्यार करती थी और जिस पर वह भरोसा करती थी. उम्मीद करती हूं कि पुलिस अपनी जांच तेजी से समाप्त करेगी और इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा जिसका वह हकदार है(टूटा हुआ दिल इमोजी)."
NO WORDS for how horrifying, gruesome & tragic this case is. My heart goes out to this poor girl-awful betrayal by someone she loved & trusted. Hope police speedily conclude their investigation & hope this monster gets the harshest punishment he thoroughly deserves. #shradhha 💔 https://t.co/W4w10JjdDf
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 14, 2022
आरोपी ने महिला को 35 टुकड़ों में काटा था
वहीं पुलिस ने कहा कि आरोपी की पहचान मुंबई निवासी आफताब अमीन पूनावाला (28) के रूप में हुई है. आरोपी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे पांच दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आरोपी से मृतक महिला की मुलाकात मुंबई के एक कॉल सेंटर में काम करने के दौरान हुई थी. वहीं आरोपी ने पुलिस पूछकाछ में बताया कि श्रद्धा उस पर शादी का दबाव बना रही थी इसलिए उसने उसकी हत्या की और शरीर को 35 टुकड़ों में काटा.
मई में हत्या को अंजाम दिया था
आरोपी ने हत्या को मई में अंजाम दिया था. वह श्रद्धा के शरीर के टुकड़ों को दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में फेंक रहा था ताकि उसके गुनाह का पर्दाफाश ना हो सके. आरोपी ने एक रेफ्रिजरेटर खरीदा था और इसमें वह मृतका के शरीर के टुकड़ों को रखता था और घर में अगरबत्ती जलाकर रखता था ताकि बदबू ना आए.
ये भी पढ़ें: -Uunchai Box Office Collection: नहीं थम रही 'ऊँचाई' की कमाई की रफ्तार, चौथे दिन किया इतना कलेक्शन