Swara Bhasker On Bheed Censor Board: हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की फिल्म 'भीड़' 24 मार्च यानी आज से सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है. लेकिन रिलीज पहले राजकुमार राव और बी टाउन एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर की फिल्म भीड़ (Bheed ) पर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) की ओर से कुछ सीन्स पर कैंची चलाई गई है, अब इस मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने आपत्ति जताते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
'भीड़' पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची
दरअसल राजुकमार राव स्टारर फिल्म 'भीड़' की कहानी कोरोना महामारी के चलते देश में तीन साल पहले लागू लॉकडाउन की दास्तां को दिखाती है. इस फिल्म के ट्रेलर में लॉकडाउन की वजह से लोगों को हुई आवागमन जैसी कई समस्याओं को दिखाया गया.
इस बीच फिल्म की रिलीज से पहले एरोन दीप अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि 'सेंसर बोर्ड ने राजकुमार राव की फिल्म भीड़ में से कुछ सीन्स हटा दिए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यंत्री सहित कोई संदर्भ और वॉयस ओवर, महामारी के शुरुआती दिनों में मुसलमानों के खलनायकीकरण का चित्रण, विभाजन की तुलना और पुलिस की बर्बरता.' अब इस मामले को लेकर स्वरा ने सेंसर बोर्ड पर तंज कसा है.
स्वरा भास्कर ने सेंसर बोर्ड पर कसा तंज
भीड़ (Bheed) के इन सीन्स पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची को लेकर अब स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि- 'फैक्ट्स जैसा चुभता कुछ भी नहीं, भारत में एक नई समस्या है, तथ्यों से एलर्जी.'
इस तरह से स्वरा ने सेंसर बोर्ड पर निशाना साधा है. कहीं न कहीं स्वरा भास्कर का इशारा फिल्म राजकुमार राव (Rajkummar Rao) स्टारर 'भीड़' में इन सीन्स को हटाए जाना फिल्म के मुख्य तथ्यों को कम करना और सच्चाई को कम दिखाने की ओर है.
यह भी पढ़ें- 'परिणीति से नहीं, मुझसे राजनीति के सवाल पूछिए', डेटिंग की खबरों पर Raghal Chadha ने तोड़ी चुप्पी