Swara Bhasker: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर स्वरा भास्कर ने कही बड़ी बात, बोलीं- मेरे जैसे आलोचक को बना दिया...
Swara Bhasker: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद बड़ी बात कही है.
![Swara Bhasker: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर स्वरा भास्कर ने कही बड़ी बात, बोलीं- मेरे जैसे आलोचक को बना दिया... Swara Bhasker said thank you to Uddhav Thackeray after resign from Maharashtra CM post Swara Bhasker: उद्धव ठाकरे के इस्तीफे पर स्वरा भास्कर ने कही बड़ी बात, बोलीं- मेरे जैसे आलोचक को बना दिया...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/30/66c216f5d9b5fa696df3b3dcd15bb8a7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swara Bhasker: महाराष्ट्र की राजनीति में मचे सियासी बवाल के तहत जिस बात को डर का था वही हो गया है. बुधवार को शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. उद्धव के इस्तीफे के बाद हर तरफ प्रदेश के अगले सीएम को लेकर चर्चा काफी तेज हो गई है. लेकिन इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने उद्धव ठाकरे को धन्यवाद कहते हुए अहम बात कही है.
स्वरा भास्कर ने उद्धव को बोला धन्यवाद
गौरतलब है की शिवसेना के प्रमुख नेता एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि महाराष्ट्र में शिवसेना के गठबंधन वाली सत्ता जल्द ही गिरने वाली है. आलम यह रहा कि फ्लोर टेस्ट से पहले ही उद्धव ठाकरे ने एक फेसबुक लाइव के जरिए अपने सीएम पद के इस्तीफे के ऐलान कर दिया. ऐसे में अब हिंदी फिल्म एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने उद्धव ठाकरे को लेकर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है कि आपके नेतृत्व के लिए धन्यवाद उद्धव ठाकरे. निष्पक्ष, पारदर्शी, संचारी और कोविड के समय में संकट के दौरान आश्वस्त करने वाले राजनेता थे आप. आपके व्यवहार और कार्य ने मेरे जैसे आलोचकों को आपका प्रशंसक बना दिया. आपके अधीन सत्ता का कार्य काफी सराहनीय रहा.
Thank you for your leadership @OfficeofUT U were unbiased & a responsible Leader of the State, transparent, communicative & assuring during COVID-19 crisis. Ur conduct turned critics like me into admirers. Work of Maha adm under u has been laudable. Go long & go strong. ✊🏽✨
— Swara Bhasker (@ReallySwara) June 29, 2022
लोगों से मिले ऐसे जबाव
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) की तरफ से उद्धव ठाकरे को लेकर कही इस बात के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लोगों की प्रतिक्रिया मिलनी शुरू हो गई है. एक ट्विटर यूजर ने इस पर लिखा है कि क्या स्वरा आप हमें बताएंगे कि इन्होंने अपने कार्यकाल में कौन सा महान काम किया था. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि जाते जाते कमाई करवा गए आप बेस्ट सीएम इसी वजह से हो. इस तरह से लोग अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)