राहुल गांधी के पुशअप्स की दीवानी हुईं Swara Bhaskar, वीडियो शेयर कर तारीफ में कही ये बात
बॉलीवुड एक्ट्रे स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी पहले दो हाथ से और बाद में एक हाथ से पुशअप्स मारते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वरा ने अपनी फीलिंग्स शेयर की है.
![राहुल गांधी के पुशअप्स की दीवानी हुईं Swara Bhaskar, वीडियो शेयर कर तारीफ में कही ये बात Swara bhasker shared rahul gandhi pushups video with this caption राहुल गांधी के पुशअप्स की दीवानी हुईं Swara Bhaskar, वीडियो शेयर कर तारीफ में कही ये बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/03203708/Swara-Rahul.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी ने इन दिनों दक्षिण भारत में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. उनका चुनाव प्रचार का तरीका बेहद खास और अलग होता है. चुनाव प्रचार के दौरान वह जनता के बीच रहकर संवाद करते हैं. उनके साथ खाते-पीते और बातें कर रहे हैं. इस चुनाव प्रचार में भी वो ऐसा ही कर रहे हैं. कभी वह लोगों के साथ खाना खा रहे हैं. तो कभी मछुआरों के साथ मछली पकड़ने के लिए गोता लगाते हुए दिखाई दिए.
इन सब के साथ उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. अब राहुल गांधी का एक वीडियो और वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पुशअप्स मार रहे हैं. इस पर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिएक्शन दिया है और पुशअप्स के इस वीडियो को शेयर भी किया है.
छात्रों को बताई कराटे की तकनीक और दिखाया पुशअप्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी पहले एक छात्र को कराटे की एक तकनीक बता रहे होते हैं. इसके बात वह एक छात्रा के साथ दोनों हाथ से पुशअप्स मारते हैं. दोनों हाथ पुशअप्स मारने के बाद वह कहते हैं कि इसे और कठिन बनाए और वह एक हाथ से पुशअप्स मारने लगते हैं. राहुल गांधी को एक हाथ से पुशअप्स मारते देख वहां मौजूद सभी छात्र और अध्यापक खुशी से तालियां बजाने लगते हैं.
यहां देखिए स्वरा भास्कर का ट्वीट और राहुल गांधी का पुशअप्स वीडियो-
This man is such a sport ! ???????? https://t.co/3ebSQyq3lr
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 1, 2021
स्वरा भास्कर ने ऐसे की तारीफ
राहुल गांधी के इस व्यवहार वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं इस वीडियो को देखने वाले लोग भी राहुल गांधी के दीवाने हो रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी राहुल गांधी के इस व्यवहार की तारीफ की और उनके प्रति दीवानगी दिखाई है. उन्होंने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"ये बंदा सच में खिलाड़ी है." इसके साथ ही उन्होंने एक दिल वाला और पढ़ाकू टाइप इमोजी शेयर किया.
ये भी पढ़ें-
बेटी नितारा हो गई है शैतान, घर से काम नहीं कर पा रहीं ट्विंकल खन्ना, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो
देखिए Sapna Choudhary का सबसे पुराना डांस वीडियो, वक्त के साथ काफी बदल गया है हरियाणवी डांसर का लुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)