ट्रोलिंग के बावजूद पाकिस्तान से आए अपने वलीमा आउटफिट की Swara Bhasker ने की तारीफ, कहा- 'नहीं रुक सकती, नहीं रुकूंगी'
Swara Bhasker Walima Photo: स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर लगातार अपने शादी के फंक्शन की फोटो शेयर कर रही हैं. अपने वलीमा की फिलहाल उन्होंने तस्वीरें साझा की है.
Swara Bhasker Praising Her Walima Outfit: स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) को हाल ही में एक पाकिस्तानी डिजाइनर की प्रशंसा करने के लिए सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया गया. एक्ट्रेस के इस डिजाइनर दोस्त ने उनका वलीमा आउटफिट डिजाइन कर पाकिस्तान से भारत भेजा था. स्वरा लगातार अपने इस लहंगे की सोशल मीडिया पर तारीफ कर रही हैं. कुछ दिन पहले जहां उन्होंने वलीमा आउटफिट की फोटो शेयर कर अपने दोस्त की तारीफ की थी, तो वहीं एक बार फिर से उन्होंने ट्विटर पर इस अपने वलीमा की फोटो शेयर कर अपने दोस्त की तारीफ में कसीदे पढ़ें हैं.
स्वरा भास्कर ने शेयर की अपने वलीमा की फोटो
गुरुवार को स्वरा ने लहंगे की तारीफ करते हुए हैशटैग #CantStopWontStop का इस्तेमाल किया और कहा कि वो इसके लिए जुनूनी थीं. स्वरा भास्कर लाहौर के डिजाइनर अली जीशान के डिजाइन किए हुए बेज कलर के लहंगे में बगीचे में घूमती नजर आ रही हैं. स्वरा ने इस आउटफिट में अपनी और तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'जुनूनी! @ALIXEESHAN की खूबसूरत डिजाइन किए गए लहंगे को पहन कर बेहद खूबसूरत लग रही हूं. ऐसे टैलेंटेड डिजाइनर के प्रतिभा की मैं आभारी हूं! तरुण चावला ने ये खूबसूरत शॉर्ट लिया है.'
OBSESSED! Cannot get over the grace & beauty of this creation by the mad genius of @ALIXEESHAN .. complemented seamlessly by jewellery from @apalabysumit
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 23, 2023
So grateful to benefit from the talent of such generous magicians ! 💕🌸✨🙏🏽 Beautifully shot by Tarun Chawla#SwaadAnusaar pic.twitter.com/rqjfpROgVt
Details! #CantStopWontStop posting my love for this @ALIXEESHAN creation..
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 23, 2023
jewellery from my fave @apalabysumit
Pics: Tarun Chawla
Love love love! ♥️#SwaadAnusaar #Walima pic.twitter.com/80lR0ghllg
पाकिस्तानी डिजाइनर दोस्त की स्वरा ने की तारीफ
इसके साथ ही स्वरा ने कुछ और फोटोज शेयर करने के साथ अपने अगले ट्वीट में लिखा, 'रुक नहीं सकती, रुकूंगी नहीं. @ALIXEESHAN को इस डिजाइन के लिए मेरा बहुत सारा प्यार. @apalabysumit की ये डिजाइनर ज्वैलरी. फोटो तरुण चावला के सौजन्य से प्यार प्यार प्यार #SwaadAnusaar #Walima.'
स्वरा ने पहले खुलासा किया था कि उनका वलीमा आउफिट लाहौर से बरेली तक दुबई-बॉम्बे-दिल्ली के रास्ते आया है. डिजाइनर की तारीफ करते हुए उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मेरा वलीमा आउटफिट लाहौर से दुबई से बॉम्बे से दिल्ली होते हुए आखिरकार बरेली आया! मैं लंबे समय से #AliXeeshan #AliXeeshanTheatreStudio की प्रतिभा से खुश हूं. जब मैंने उन्हें अपने वलीमा पर उनके आउटफिट को पहनने का आइडिया दिया. तो उनकी गर्मजोशी और उदारता ने मुझे उस व्यक्ति की प्रशंसा करने पर मजबूर कर दिया.'
My Walima outfit came all the way from Lahore via Dubai- Bombay-Delhi finally to Bareilly! I’ve long marvelled at the talent of #AliXeeshan #AliXeeshanTheatreStudio
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 21, 2023
When I called him with an idea of wearing his work @ Walima, his warmth & generosity made me admire the person. 1/n pic.twitter.com/pc9vPop70U
इसके बाद एक्ट्रेस ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'अली जीशान ने न सिर्फ कपल आउटफिट्स फहाद और मेरे लिए बल्कि व्यक्तिगत डिटेल और खास मैसेज के साथ खूबसूरत आउटफिट में कशीदाकारी के साथ उन्हें मेहनत से कस्टमाइज्ड भी किया. मेरी सरहद-पार की बेस्टी. नतरानी हमारे आउटफिट् को दुबई तक पहुंचाने का काम किया.'
बता दें, फहाद अहमद संग शादी करने के बाद से स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) लगातार ट्रोल हो रही हैं. इसके बाद लोगों का गुस्सा तब और भड़क गया जब उन्होंने अपने वलीमा पर पाकिस्तानी आउटफिट पहना, खैर स्वरा ने भी इन ट्वीट्स के साथ लोगों की बोलती बंद कर दी है.
ये भी पढ़ें: Anushka Sharma की ड्रेस उठाए इवेंट में उनके पीछे-पीछे चलते दिखे Virat Kohli, वीडियो देख फैंस बोले- ट्रू जेंटलमैन