'इसका मतलब ये नहीं वो कातिल है...', सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र कर स्वरा भास्कर ने करण जौहर के लिए कही ये बात
Swara Bhasker On Karan Johar: साल 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद फिल्ममेकर करण जौहर को सोशल मीडिया पर काफी टारगेट किया गया. इस मसले को लेकर अब एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने बयान दिया है.
Swara Bhasker Sushant Singh Rajput: हिंदी सिनेमा के दिवंगत एक्टर सुशांत राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद काफी हंगामा मचा था. साल 2020 में सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक बड़े तबके की ओर से बॉलीवुड के कई फिल्मों सितारों का टागरेट किया गया. इस मामले में फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) को भी निशाना बनाया गया. इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने करण जौहर के बारे में बयान दिया है. स्वरा के मुताबिक अगर आप किसी को पंसद नहीं करते तो इसका मतलब ये नहीं कि वो कातिल है.
सुशांत को लेकर स्वरा ने करण के लिए कही ये बात
स्वरा भास्कर ने कनेक्ट एफएम कनाडा को दिए एक इंटरव्यू में कहा है कि- 'साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद एक बड़े वर्ग की ओर से फिल्ममेकर करण जौहर पर सोशल मीडिया पर हमला किया गया था.आपको करण जौहर की फिल्म घटिया लग सकती है. उनके भाई-भतीजावाद से दिक्कत हो सकती है.आप साफ शब्दों में कह सकते हैं कि वह फिल्म इंडस्ट्री में भाई भतीजावाद को बढ़ावा देते हैं.उनको ना पसंद करने के लिए आपके पास कई मुद्दे हैं लेकिन आपकी पंसद नापसंद का मतबल ये नहीं है कि वह शख्स कातिल है.' इसके अलावा स्वरा भास्कर ने बॉलीवुड फिल्म के बहिष्कार को लेकर भी अपनी राय रखी है. स्वरा के मुताबिक बॉलीवुड इंडस्ट्री में डर का माहौल है. मालूम हो कि अपने बेबाक अंदाज के लिए स्वरा भास्कर काफी जानी जाती हैं. साथ ही अक्सर अपने बयानों को लेकर स्वरा भास्कर का नाम चर्चा का विषय बनता रहता है.
रिलीज हुई स्वरा भास्कर की ये फिल्म
स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने फिल्म जहां चार यार सिनेमाघरों में दस्कत दे चुकी है. स्वरा की कमबैक फिल्म जहां चार यार 16 सितंबर को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म के जरिए लंबे समय बाद स्वरा ने बड़े पर्दे पर वापसी की है. इस फिल्म में चार महिला मित्रों की कहानी को दिखाया गया है. स्वरा भास्कर के अलावा इस फिल्म में मशहूर एक्ट्रेस पूजा चोपड़ा, शिखा तलसानिया और मेहर विज जैसी अदाकाराएं शामिल हैं.
Raju Srivastav Death News Live: राजू श्रीवास्तव के निधन से देश में शोक की लहर, फैंस सदमे में, राजनेता से फिल्मी सितारों तक ने जताया दुख