Richa Chadha Controversy: ऋचा चड्ढा के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, ट्रोल कर लोगों ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ
Richa Chadha On Galwan: बी टाउन एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा के गलवान घाटी मामले पर ट्वीट पर हुए विवाद में अब स्वरा भास्कर भी मैदान में उतर आईं हैं. स्वरा ने ऋचा को खुलकर समर्थन दिया है.
![Richa Chadha Controversy: ऋचा चड्ढा के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, ट्रोल कर लोगों ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ Swara Bhasker support Richa Chadha in Galwan tweet Controversy Richa Chadha Controversy: ऋचा चड्ढा के सपोर्ट में उतरीं स्वरा भास्कर, ट्रोल कर लोगों ने पढ़ाया देशभक्ति का पाठ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/26/da6c010e25877f35292e1eda6ff08bc91669445074897453_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swara Bhasker On Richa Chadha: गलवान मामले को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) के बयान पर बवाल बढ़ता ही जा रहा है. राजनीति के गलियारे से लेकर फिल्मी जगत के तमाम लोग इस मामले पर अपनी राय रख रहे हैं. वहीं एक बड़ा तबका सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के अपमान के आरोप में ऋचा चड्ढा को जमकर ट्रोल कर रहा है. इस बीच एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ऋचा चड्ढा के सपोर्ट में मैदान में आ गई हैं. जिसके बाद अब नेटिजंस ने स्वरा को आड़े हाथों ले लिया है.
स्वरा भास्कर ने ऋचा चड्ढा को किया सपोर्ट
ऋचा चड्ढा के गलवान मामले पर ट्वीट को मद्देनजर रखते हुए बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा स्वरा भास्कर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है. इस ट्वीट में स्वरा भास्कर ने लिखा है कि- 'ऋचा चड्ढा आपको शक्ति और प्यार.' यानी इस ट्वीट के जरिए मौजूद समय में छिड़े विवाद में स्वरा भास्कर खुले शब्दों में ऋचा चड्ढा को सपोर्ट कर रही हैं. स्वरा भास्कर के इस ट्वीट के बाद ऋचा चड्ढा के बयान पर जारी विवाद ने और भी तूल पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर तमाम लोग ऋचा चड्ढा के साथ-साथ अब स्वरा भास्कर को भी ट्रोल करना शुरू कर रहे हैं. साथ ही नेटिजंस इन दोनों एक्ट्रेस को देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं.
. @RichaChadha strength and love to you! 💙
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 26, 2022
पेमेंट लगता है इसे आज मिला इसलिए यह दो दिन पैसे का मोल भाव में समय निकाल दिया।
— Rakesh Roshan (@Rakesh_RoshanO) November 26, 2022
देशद्रोही अपनी पहचान हर रोज उजागर कर ही देते हैँ।
— Balam Singh Negi 🇮🇳 (@Balamnegiuk01) November 26, 2022
— क्या व्यवस्था है (@Py42Sb) November 26, 2022
@adgpi Indian Army strength and love to you! ❤ 🇮🇳🖖
— Ashwini Shrivastava (@AshwiniSahaya) November 26, 2022
😭😭😭 pic.twitter.com/0EKtBrw7vZ
— Dev Rajpoot (@Dev_Rajp00t) November 26, 2022
Mai yahi soch rahi thi ek 3rd class actress ko dusri 3rd class actress ne abhi tak strength, love, I stand with nhi bola
— Deeksha Singh ✨ (@Introvert__077) November 26, 2022
Aa gyi muft ka footage lene
— Madhu Pundir (@MadhuPundir7) November 26, 2022
Kyunki bhaw to koi deta nhi isko to dusre k fadde m tang adane
लोगों ने साधाा स्वरा भास्कर पर निशाना
स्वरा भास्कर का ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) को सपोर्ट करना लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. जिसकी वजह से अब सोशल मीडिया पर स्वरा (Swara Bhasker) को भी टारगेट किया जा रहा है. जिसके चलते एक यूजर ने स्वरा को ट्रोल करते हुए लिखा है कि- मैं यही सोच रही थी कि अभी तक एक थर्ड क्लास एक्ट्रेस को दूसरी थर्ड क्लास एक्ट्रेस ने आई लव, स्ट्रेंथ और आई स्टैंड विद यू अभी तक क्यों नहीं लिखा.
दूसरे यूजर ने लिखा है कि- इंडियन आर्मी लव और स्ट्रेंथ आपके लिए. एक यूजर ने तो ये भी लिख दिया है कि- आ गई फ्री की फुटेज लेने, क्योंकि भाव तो कोई इसे देता नहीं, इसलिए दूसरे के फट्टे में टांग अड़ाने की आदत है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)