Udaipur Tailor Murder: उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड, आरोपियों के लिए की सख्त सजा की मांग
Bollywood Reactions On Udaipur Tailor Murder: मंगलवार को उदयपुर में एक टेलर की गला रेत कर की गई हत्या का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर देश सहित फिल्म इंडस्ट्री में भी नाराजगी है.
![Udaipur Tailor Murder: उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड, आरोपियों के लिए की सख्त सजा की मांग Swara bhasker, vishal dadlani, and others reacted on Udaipur Tailor Murder, asks for strick punishment Udaipur Tailor Murder: उदयपुर में हुई टेलर की हत्या पर भड़का बॉलीवुड, आरोपियों के लिए की सख्त सजा की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/29/7dd82490bca3c9bb7a0fbad6ef634a8f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bollywood Reactions On Udaipur Tailor Murder: मंगलवार को उदयपुर में एक टेलर की गला रेत कर की गई हत्या का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. इस घटना के बाद से राजस्थान के कई इलाकों में इंटरनेटे सेवाएं बंद हैं और कर्फ्यू जैसे हालात हैं. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर देश सहित फिल्म इंडस्ट्री में भी नाराजगी है. फिल्म जगत की हस्तियों ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा की हैं.
स्वरा भास्कर
स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कमेंट करते हुए कार्रवाई की मांग की और कहा कि आरोपियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''निंदनीय और घोर निंदनीय.. अपराधियों के साथ कानून के अनुसार तुरंत और सख्ती से निपटा जाना चाहिए! जघन्य अपराध.. अन्यायपूर्ण! जैसा कि अक्सर कहा जाता है.. अगर आप अपने भगवान के नाम पर मारना चाहते हैं, तो अपने आप से शुरुआत करें! बीमार बीमार राक्षस.''
विशाल ददलानी
विशाल ददलानी ने इस घटना को मानवता के लिए खतरा बताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ''यह सब कुछ अब हद से बाहर चला गया है. यह पागलपन, भ्रष्ट और बिल्कुल अस्वीकार्य है. दोषियों पर कानून द्वारा मुकदमा चलाया जाना चाहिए और उन्हें तुरंत दंडित किया जाना चाहिए. कृपया याद रखें कि सभी सांप्रदायिक घृणा और हिंसा अस्वीकार्य हैं. दुख की बात है कि राजनीति में धर्म के कारण भारत हर दिन पीड़ित है.''
ऋचा चड्ढा
ऋचा चड्ढा ने इस मामले में सामने आई एक वीडियो के बार बार शेयर किए जाने का विरोध किया और परिवार के दर्द को और न बढ़ाने की गुजारिश की. उन्होंने ट्वीट किया, ''चेतावनी के बिना इस वीडियो को व्यापक रूप से साझा किया जा रहा है! कृपया इसे शेयर न करें 🙏पीड़ित परिवार और उनके आघात के बारे में सोचें! इससे उन्हें जीवन भर तक का समय लग जाएगा💔इस हत्या का कोई औचित्य नहीं है. कट्टरपंथी मुस्लिम हत्यारों को जल्द से जल्द सजा दो.''
क्या है मामला
ये सारा मामला नुपुर शर्मा की पैगबंर मुहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से जुड़ा से है. जानकारी के मुताबिक मृतक कन्हैया कुमार के सोशल मीडिया हैंडल पर नुपुर शर्मा के समर्थन में एक पोस्ट शेयर किया गया था. अभी तक सामने आई रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि ये पोस्ट कन्हैया के 8 साल के बेटे ने पोस्ट की थी. इस घटना के बाद कन्हैया कुमार पर एक मामला भी दर्ज किया गया था. 10 जून को शेयर किए गए इस पोस्ट को लेकर कन्हैया पर मामला दर्ज किया गया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके बाद उन्हें 15 जून को जमानत पर रिहा भी कर दिया गया.
इसके बाद 17 जून को कन्हैया कुमार ने खुद की जान को खतरा बताया और पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज करवाई. कन्हैया ने पुलिस को बताया कि उन्हें उनका सिर कलम करने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने विरोधी पक्ष और कन्हैया कुमार को साथ बुलाकर समझौता करवाया और मामले का रफा-दफा कर दिया गया. लेकिन इस सब के बाद अब कन्हैया कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई जिसके बाद प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)