अपनी उम्र को लेकर स्वरा भास्कर ने किया बड़ा खुलासा, बताई यह खास बात
स्वरा ने माना है कि वह चार साल तक अपनी उम्र 28 बताई और किसी को इसपर यकीन नहीं हुआस्वरा ने स्वीकार किया है कि उम्र छुपानी की उनकी चोरी अब पकड़ी गयी है
![अपनी उम्र को लेकर स्वरा भास्कर ने किया बड़ा खुलासा, बताई यह खास बात Swara revealed about her age during an interview, said this अपनी उम्र को लेकर स्वरा भास्कर ने किया बड़ा खुलासा, बताई यह खास बात](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/22163605/BeFunky-collage.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
स्वरा भास्कर ने एक साक्षात्कार में स्वीकार किया है उन्होंने अपनी उम्र सबसे छिपाई है. स्वरा ने ये भी माना है कि वह चार साल तक अपनी उम्र 28 बताई और किसी को इसपर यकीन नहीं हुआ. 32 साल की हो चुकी इस अदाकारा ने कहा कि जब वह 30 साल की हुईं तो उन्होंने एक केक काटा. उस केक पर 25 साल लिखा था. उस समय स्वरा की उम्र 25 साल दिखाई गई. हालांकि, स्वरा ने बाद में सभी के सामने सच्चाई कबूल कर ली.
इंटरव्यू के दौरान उम्र को लेकर किया खुलासा कॉस्मोपॉलिटन इंडिया के साथ एक साक्षात्कार में स्वरा ने कहा, बतौर अभिनेत्री में जो उम्र महसूस करती हूं, वही बोल देती हूं. इस समय मैं 32 साल की हूं लेकिन मैं कई सालों तक 28 की थी. ये थोड़ा अजीब था लेकिन किसी ने इसपर गौर नहीं किया. हालांकि, अब मेरी चोरी पकड़ी गई है."
इंटरव्यू के दौरान स्वरा ने अपने 30 वें जन्मदिन की एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया, “मुझे याद है, जब मैं 30 साल की थी, तो मैंने एक केक काटा जिसपे मेरी उम्र 25 साल लिखी गई थी. फिर मैंने सभी को इसके बारे में बताया. लोग मेरी सच्चाई पर यकीन नहीं कर रहे थे. वे इसे झूठ समझ रहे थे."
स्वरा का अबतक का सफर
आपको बता दें कि स्वरा भास्कर चर्चा में बनी रहती हैं. स्वरा ने दिल्ली विश्वविद्यालय से अंग्रेजी साहित्य में स्नातक की डिग्री पूरी करने के बाद, जेएनयू से अपने समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर किया है. स्वरा ने सिर्फ 30 साल की उम्र में ही बहुत कुछ हासिल कर लिया है. साथ ही, बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. साल 2018 में आई उनकी फ़िल्म 'वीरे दी वेडिंग' में स्वरा ने लीड किरदार निभाया. इस फ़िल्म में भी उनका किरदार एक निडर और बेबाक़ लड़की का ही था. इसके साथ ही ‘निल बट्टे सन्नाटा, रांझना, प्रेम रतन धन पायो और तनु वेड्स मनु जैसी कई और फ़िल्मों में भी स्वरा ने दमदार अभिनय किया और फैंस का दिल जीता.
ये भी पढ़ें :-
टीवी एक्ट्रेस माहिका शर्मा वंचित बच्चों के साथ मनाएंगी दिवाली, बताई ये खास वजह
Ludo Review: इस कहानी के चारों खाने हैं फिट, इसका डार्क ह्यूमर करता है एंटरटेन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)