'कला' एक्ट्रेस को मिली मॉर्फ्ड न्यूड वायरल करने की धमकी, को-प्रोड्यूसर पर लगाए आरोप
Swastika Mukherjee: एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शिबपुर’ के को-प्रोड्यूसर संदीप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक्ट्रेस ने दावा किया है कि संदीप ने उन्हें धमकी भरे ईमेल भेजे हैं.
!['कला' एक्ट्रेस को मिली मॉर्फ्ड न्यूड वायरल करने की धमकी, को-प्रोड्यूसर पर लगाए आरोप Swastika Mukherjee accused film producer Sandeep Sarkar of harassment said threatening me to drag CM 'कला' एक्ट्रेस को मिली मॉर्फ्ड न्यूड वायरल करने की धमकी, को-प्रोड्यूसर पर लगाए आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/05/9cf03957d5b70876fb1cf70673838ee81680685849652209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Swastika Mukherjee: बंगाली सिनेमा की बेहद फेमस एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में भी खास पहचान बना ली है. एक्ट्रेस को आखिरी बार ‘कला’ में देखा गया था. इन दिनों स्वास्तिका अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शिबपुर’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने फिल्म के निर्माता संदीप सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
स्वास्तिका मुखर्जी ने संदीप सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
बंगाली फिल्म ‘शिबपुर’ के 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले एक्ट्रेस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. स्वास्तिका ने दावा किया है कि उन्हें संदीप और उनके सहयोगियों से कई धमकी भरे ईमेल मिले हैं. स्वास्तिका ने ये भी दावा किया है कि उनकी तस्वीरों को मॉर्फ्ड न्यूड कर अश्लील वेबसाइटों पर लीक करने की धमकी भी दी जा रही है. बता दें कि इस मामले में स्वास्तिका ने गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी है.
क्या है पूरा मामला?
एक्ट्रेस ने ओटीटी प्ले को दिए एक इंटरव्यू में अपने साथ हो रही ज्यादती पर बात की. एक्ट्रेस ने अपने उत्पीड़न की कहानी शेयर करते हुए बताया कि कैसे उन्हें अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर के पास ले जाने की धमकी दी गई थी. स्वास्तिका ने बताया, "यह सब बहुत बेतरतीब ढंग से शुरू हुआ. पूरी शूटिंग और डबिंग के दौरान संदीप सरकार से मेरा परिचय कभी नहीं हुआ. एक अन्य को-प्रोड्यूसर अजंता सिन्हा रॉय थे जिन्होंने हमारा इंट्रोडक्श कराया. अचानक संदीप सरकार ने मुझे धमकी भरे ईमेल भेजने शुरू कर दिए. उसने दावा किया कि वह एक अमेरिकी नागरिक है और अगर मैंने उनके साथ 'कॉपरेट' नहीं किया तो वह यूएस कांसुलेट से संपर्क करेगा ताकि मुझे अमेरिकी वीजा कभी न मिले.
पुलिस कमिश्नर, सीएम के पास घसीटने की भी दी धमकी
स्वास्तिका ने आगे कहा, “उन्होंने मुझे पुलिस कमिश्नर, सीएम वगैरह के पास घसीटने की धमकी भी दी. अब मुझे बिल्कुल पता नहीं है कि इस 'क़ॉपरेट' का क्या मतलब है. मैंने फिल्म की शूटिंग की और इसे डब किया और मेरा कभी भी प्रमोशनल एक्टिविटिज में भाग नहीं लेने का इरादा था. पहले यह फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली थी. मैंने उन्हें अपनी अवेलेबल डेट्स ईमेल कीं लेकिन कोई रिएक्शन नहीं आया. बाद में, उन्होंने रिलीज़ को शिफ्ट कर दिया और फिर भी उन्होंने मुझे बताने की जहमत नहीं उठाई. मुझे यह हमारे निर्देशक से पता चला और फिर से उन्हें मेरी अवेलेबल डेट्स मेल कीं. अब, वे किस बारे में बात कर रहे हैं? मुझे कोई मार्केटिंग या पीआर प्लान नहीं मिला है. वास्तव में, जब उन्होंने पोस्टर जारी किया, तो मैंने इसे अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया.”
ये भी पढ़ें: Malaika Arora के गाने 'तेरा की ख्याल' ने Arjun Kapoor को भी किया दीवाना, गर्लफ्रेंड की तारीफ में कह डाली ये बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)