Pathaan: 'प्यार की जीत का मतलब...' इस एक्ट्रेस ने 'पठान' की रिलीज के बाद शाहरुख की तारीफ में पढ़े कसीदे, शेयर किया स्पेशल नोट
Shah Rukh Khan Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.अब एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने उनकी तारीफ में एक नोट शेयर किया है.
Shah Rukh Khan Pathaan: सुपरस्टार शाहरुख खान की मच अवेटेड फिल्म पठान ने आज यानी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है. पहले दिन ही थिएटर्स हाउसफुल हो गए हैं और सोशल मीडिया पर 'पठान' की तारीफ में कसीदे पढ़े जा रहे हैं. शाहरुख की इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी ने एक ट्वीट किया है, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.
क्यों कर रहे थे लोग शाहरुख की फिल्म पठान?
दरअसल, एक यूजर ने 'पठान' को लेकर एक ट्वीट किया है, 'अधिकतर लोग पठान इसलिए नहीं देखने जा रहे हैं क्योंकि वे फिल्म का इंतजार कर रहे थे, बल्कि इसलिए कर रहे थे क्योंकि हर कोई शाहरुख को उस नफरत के खिलाफ जीतते हुए देखना चाहता है, जिसकी हमें उम्मीद थी'.
I don’t think SRK fans care about hate, it doesn’t even register as far as SRK is concerned. We want to see him on big screen. It’s been years. Nothing else will ever matter, and he has taught us how to love. And love wins = SRK wins ❤️❤️
— Swastika Mukherjee (@swastika24) January 25, 2023
स्वास्तिका ने की शाहरुख की तारीफ
यूजर के इस ट्वीट पर जवाब देते हुए स्वास्तिका मुखर्जी ने लिखा, 'मुझे नहीं लगता कि शाहरुख खान के फैंस नफरत की परवाह करते हैं, जहां तक शाहरुख का सवाल है तो मायने भी नहीं रखता है. हम उन्हें बड़े स्क्रीन पर देखना चाहते हैं. काफी साल हो गए और इसके अलावा कुछ भी कभी मायने नहीं रखता है और उन्होंने हमें सिखाया कि कैसे प्यार करना है. प्यार की जीत का मतलब शाहरुख की जीत है.
'पठान' में इन सितारों ने किया काम
शाहरुख खान की 'पठान' एक स्पाय थ्रिलर मूवी है, जिसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इससे पहले उन्होंने वॉर फिल्म का डायरेक्शन किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. 'पठान' में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने काम किया है. मूवी में शाहरुख खान ने रॉ एजेंट पठान का किरदार निभाया है. वहीं, जॉन अब्राहम विलेन के रोल में हैं.
शाहरुख ने चार साल बाद पर्दे पर वापसी
बताते चलें कि शाहरुख खान ने 'पठान' से चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है. पिछली बार वह आनंद एल राय की फिल्म जीरो में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ काम किया था. ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. हालांकि, इस बीच शाहरुख खान 'रॉकेट्री' और 'ब्रह्मास्त्र' जैसी फिल्मों में कैमियो कर चुके हैं.