फिल्म 'दिल बेचारा' में एक्ट्रेस स्वास्तिका मुखर्जी की परफॉर्मेंस देखने के बाद लोग उनकी तारीफें कर रहे हैं. फिल्म में उन्होंने संजना सांघी के किरदार किज़ी बासु की मां का किरदार निभाया है. यह सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है. फिल्म ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के बाद कई रिकॉर्ड बना रही है और साथ ही हर किसी को भावुक करते हुए लोगों के दिल को छू रही है. स्वास्तिका मुखर्जी भी सुशांत सिंह राजपूत को काफी मिस कर रही हैं.


स्वास्तिका ने कहा,"मुझे लगता है कि मैं अकेली ऐसी एक्ट्रेस हूं, जिसने सुशांत के साथ दो बार काम किया है. मैं उनसे कहती रहती थी कि हमारे सितारें एक से हैं. मेरी पहली बड़ी फिल्म उनके साथ और दूसरी बड़ी फिल्म भी उनके साथ हुई. सुशांत ने कभी मुझे स्वास्तिका नहीं कहा. मुझे मुझे याद नहीं की कभी उसने ऐसा बोला हो. वह मुझे हमेशा अंगूरी या अंगूरी देवी कहते थे. लेकिन डिटेक्टिव ब्योमकेश बक्शी के सुशांत, दिल बेचारा के सुशांत से अलग थे."


स्वास्तिका ने आगे कहा, "उस वक्त, उन्होंने फिल्मों में शुरुआत की थी. दिल बेचारा के दौरान, वह एक स्टार के तौर पर स्थापित थे. लेकिन बड़ी बात है कि सुशांत सिंह एक एक्टर थे, जो हमेशा रिस्क लेते थे. उन्होंने अपना पूरा करियर रिस्क कई रिस्क लेकर बनाया था. चाहे वो ब्योमकेश हो, या फिर सौनचिरैया, वह बड़ी फिल्मों को लेकर स्टिरियोटिपिकल नहीं है जैसा स्टार्स लोग करते हैं. लेकिन वह हमेशा हर रूप में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहे."


किताबों के शौकीन


स्वास्तिका मुखर्जी ने एक मुस्कान के साथ सुशांत सिंह को याद किया. उन्होंने कहा,"वह बहुत तेजतर्रार था, उसमें बहुत ऊर्जा थी और वह किताबों को पढ़ने का शौकीन था. जमशेदपुर में अपनी वैनिटी वैन में, उनके पास कपड़ों या मेकअप से अधिक किताबें थीं. मैं अंदर गई और गणित और खगोल विज्ञान पर उन मोटी किताबों को देखा. मैंने उससे कहा कि मैं हमेशा मैथ्स में फेल हुई और मैंने मजाक में कहा कि मुझे उसकी वैन में घुसने का डर है."


यहां देखिए सुशांत का वीडियो-





नेगेटिव नहीं सोचते थे सुशांत


स्वास्तिका ने आगे कहा,"मैं हमेशा नकारात्मकता के बारे में बात नहीं करना चाहती जो उनके निधन के आसपास है क्योंकि वह लोगों को ऐसा करने से नफरत करेंगे. वह नकारात्मक व्यक्ति नहीं थे. मैं सोशल मीडिया पर नफरत और नकारात्मकता से प्रभावित नहीं होना चाहती. मैं सुशांत के बारे में अच्छी, खुश सकारात्मक बातें याद करना चाहता हूं."


लंदन में 14 दिन क्वारंटाइन में रहने के बाद जिम पहुंची सोनम कपूर, शेयर की अपनी फीलिंग्स