Swatantrya Veer Savarkar Trailer: रिलीज हुआ रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर, यमुनाबाई के किरदार में दमदार दिखीं अंकिता लोखंडे
Swatantrya Veer Savarkar Trailer: रणदीप हुड्डा और एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर अब रिलीज हो गया है. जिसमें अंकिता यमुनाबाई के किरदार में काफी दमदार नजर आई हैं.
Swatantrya Veer Savarkar Trailer Out Now: बॉलीवुड के उम्दा एक्ट रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) का ट्रेलर आज रिलीज हो चुका है. जो इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. एक्टर की ये फिल्म क्रांतिकारी नेता विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की जिंदगी पर आधारित है.
रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे की फिल्म का ट्रेलर रिलीज
कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके रणदीप हुड्डा फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में सावरकर की भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए हैं. अपनी एक्टिंग के जरिए रणदीप ने सावरकर के किरदार को बखूबी लोगों तक पहुंचाया है. वहीं फिल्म में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का भी अहम रोल देखने को मिल रहा है. जो वह सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका निभा रही हैं. एक्ट्रेस की भी ट्रेलर में अच्छी झलक देखने को मिली. जो लोगों का काफी इंप्रेस कर रही हैं.
बेहद दमदार है ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर
बात करें फिल्म के दमदार ट्रेलर की तो इसकी शुरुआत 'हम सबने पढ़ा है कि भारत को आजादी अहिंसा से ही मिली है. ये वो कहानी नहीं है..' रोंगटे खड़े कर देने वाले डॉयलॉग से होती है. जो खुद रणदीप बोलते हुए दिखाई दिए. इसके बाद ये दिखाया गया है कि कैसे सावरकर ने अखंड भारत की लड़ाई में अपना योगदान दिया. इसके लिए उन्होंने एक फौज भी तैयार की थी. बता दें कि सावरकर को ने इस लड़ाई में अंग्रेजों का काफी जुल्म सहा था और उनको दो बारा काला पानी की सजा भी दी गई थी. बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई जारी रखी.
कब रिलीज होगी रणदीप-अंकिता की फिल्म ?
फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ का ट्रेलर में रणदीप हुड्डा की दमदार एक्टिंग ने एक बार फिर दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए हैं. अब वो फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. बता दें कि रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे स्टारर ये फिल्म 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का निर्देशन रणदीप ने ही किया है.
बताते चलें कि अंकिता लोखंडे को आखिरी बार टीवी के सबसे विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ में देखा गया था. जिसमें वो फिनाले तक तो पहुंची. लेकिन ट्रॉफी हासिल नहीं कर पाई. अब एक्ट्रेस के फैंस उनकी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटिड हैं. इससे पहले अंकिता ‘मणिकर्णिका’ और ‘बागी 3’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.
ये भी पढ़ें -