Swatantrya Veer Savarkar Submitted For Oscars: 'लापता लेडीज' के बाद अब एक और बॉलीवुड फिल्म की ऑस्कर्स में एंट्री हो गई है. फेडरेशन ऑफ इंडिया के पास 29 फिल्मों की लिस्ट थी जिसमें बॉलीवुड से लेकर साउथ जगत तक की तमाम फिल्में शामिल थीं. इसमें एक नाम रणदीप हुड्डा स्टारर 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' है जो इसी साल पर्दे पर आई थी. इस पीरियड-ड्रामा फिल्म को फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए सबमिट किया है.


इस बात की जानकारी संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए दी है. संदीप ने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें फिल्म के ऑफिशियली ऑस्कर्स में भेजे जाने की बात लिखी गई है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- 'सम्मानित और हम्बल, हमाली फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' को ऑफिशियल तौर पर ऑस्कर्स के लिए सब्मिट कर दिया गया है.' 






मेकर्स ने कहा 'थैंक्यू'
पोस्ट में आगे लिखा है- 'इस यादगार हौंसला अफजाई के लिए थैंक्यू फिल्म फेडरेशन और इंडिया. ये सफर बहुत इंक्रेडिबल रहा और हम हर किसी के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमें इस राह में इस तरह से सपोर्ट किया.' 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' के ऑस्कर्स में सब्मिट होने पर फैंस भी काफी खुश हैं और कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर भी कर रहे हैं.


फैंस ने दी फिल्म की टीम को बधाई
एक फैन ने लिखा- 'वाह... ये फिल्म पूरी तरह से ऑस्कर की हकदार है.' दूसरे शख्स ने कमेंट किया- 'आखिरकार अपना वाजिब हक मिल रहा है.' इसके अलावा फैंस से लेकर सेलेब्स तक फिल्म की टीम को बधाईयां भी भेज रहे हैं. ईशा गुप्ता और गौहर खान समेत कई सितारों ने कमेंट कर टीम को बधाई दी है.


'लापता लेडीज' भी हुई ऑस्कर्स में सब्मिट
बता दें कि इससे पहले किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' को ऑस्कर्स 2024 के लिए भेजा गया था. फिल्म इसी साल पर्दे पर आई थी और इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.


ये भी पढ़ें: 'तुम्बाड' ने रचा इतिहास, री-रिलीज में 'घिल्ली' और 'टाइटैनिक' को दी मात, देखें कलेक्शन