Swatantrya Veer Savarkar Release Date: 'बिग बॉस 17' का खिताब बेशक अंकिता लोखंडे नहीं जीत पाई हैं लेकिन इस शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस की किस्मत चमक गई है. दरअसल अंकिता के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट लगा है जिसकी अनाउंसमेंट उन्होंने बीते दिन सोशल मीडिया पर भी की थी. अंकिता रणदीप हुडा की 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' में खास रोल प्ले करती नजर आएंगीं. वहीं अब अंकिता लोखंडे और रणदीप हुड्डा स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो गई है. चलिए जानते हैं ये फिल्म कब रिलीज होगी.


अंकिता लोखंडे की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस
बिग बॉस 17 में खूब सुर्खियां बटोरने के बाद  अंकिता लोखंडे ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ नाम की बड़े पर्दे की फिल्म में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.  अंकिता इस अपकमिंग देशभक्ति फिल्म में रणदीप हुडा संग स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगीं. ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक है और दर्शक फिल्म की रिलीज की तारीख पर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं खुशखबरी है कि फैंस इंतजार खत्म हो गया है क्योंकि ये फिल्म 22 मार्च, 2024 को ड़े पर्दे पर रिलीज हो रही है.


फिल्म में रणदीप हुडा और अंकिता के अलावा अमित सियाल भी हैं. फिल्म के मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ रिलीज डेट की अनाउंसमेंट की है. फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस करते हुए रणदीप हुड्डा ने अपने कैप्शन में लिखा है. "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के दो नायक; एक ने जश्न मनाया और एक को इतिहास से हटा दिया गया, शहीद दिवस 2024 पर - इतिहास फिर से लिखा जाएगा.स्वातंत्र्यवीरसावरकर 22 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों में स्वातंत्र्य वीर सावरकर के रूप में रणदीप हुडा का लुक काफी अमेजिंग लग रहा है और इसने फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है.


 



30 जनवरी को हुई थी फिल्म की अनाउंसमेंट
बता दें कि इस फिल्म की घोषणा 30 जनवरी को राष्ट्रीय शहीद दिवस के खास मौके पर की गई थी. यह फिल्म रणदीप हुडा के निर्देशन में पहली फिल्म होगी और इसका निर्माण ज़ी स्टूडियोज, आनंद पंडित, रंदीप हुडा, संदीप सिंह और योगेश राहर द्वारा किया जाएगा.


अंकिता को फिल्म में देखने के लिए बेताब हैं फैंस
वहीं अंकिता लोखंडे को अब उनके फैंस रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’  में देखने के लिए काफी बेताब हो रहे हैं. फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा अंकिता ने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ में क्या रोल प्ले किया है. 


ये भी पढ़ें- Watch: फैंस ने मुनव्वर फारूकी को देखते ही घेरा, धक्का मुक्की में धड़ाम से गिरे Bigg Boss 17 विनर, वीडियो वायरल