Jaya Bachchan Navya Naveli Podcast: अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली की पॉपुलेरिटी किसी फिल्मी स्टार से कम नहीं है. उन्होंने एक्टिंग वर्ल्ड में कदम नहीं रखा लेकिन यूट्यूब पर उनका शो वॉट द हेल नव्या काफी हिट जा रहा है. इस शो में अक्सर नव्या अपने फिल्मी परिवार के लोगों से बातचीत करती हैं. जिसके चलते बच्चन परिवार से जुड़े अलग-अलग राज नए एपिसोड्स में सामने आते हैं. इस बार नव्या के शो पर उनकी मां श्वेता ने बचपन में जया बच्चन से पड़ने वाले चांटों का खुलासा किया है.
मां मारती थी चांटे
नव्या नवेली के लेटेस्ट एपिसोड में नव्या के संग उनकी मां श्वेता बच्चन और नानी जया बच्चन हैं. नव्या के इस पॉडकास्ट एपिसोड में उनकी मां श्वेता ने अपने बचपन से जुड़े किस्से शेयर किए हैं. श्वेता ने बताया कि कैसे वो हर बार कोई न कोई गलती कर बैठती थीं. जिसकी वजह से उनकी मां जया बच्चन से उन्हें पनिशमेंट मिलती थी. वहीं उनके भाई अभिषेक हर बार मां की डांट से बच जाते थे. श्वेता ने कहा- 'मां ने मुझे बचपन में कई अलग- अलग एक्टिविटीज सीखने के लिए प्रेरित किया. जैसे कि भरतनाट्यम डांस, हिन्दी क्लासिकल म्यूजिक, स्विमिंग'. उन्होंने आगे कहा- 'मां से हमेशा मुझे सिर्फ एंड में चांटे ही पड़ते थे. एक बार तो मुझे मारते वक्त मां की स्केल ही टूट गई थी. वहीं अभिषेक को कभी वो रूलर देखने को भी नहीं मिली'.
अमिताभ को नहीं पसंद था बच्चों को मारना
श्वेता ने कहा- 'मुझे ऐसा लगता है कि हमेशा घर के बड़े बच्चे को ही डांट और मार ज्यादा पड़ती हैं'. इस पर जवाब देते हुए जया बच्चन बोलीं- 'मेरी बेटी श्वेता बचपन में बेहद शरारती और जिद्दी थी. जिसके चलते हमे उसे सुधारने के लिए ये तरीके अपनाने पड़ते थे. हालांकि अमिताभ बच्चन को नहीं पसंद था कि बच्चों को मारा जाए. वो गलती होने पर बच्चों को डांट दिया करते थे'. श्वेता बच्चन ने बताया- 'मेरे पिता से जो मुझे सबसे बड़ी पनिशमेंट मिली है. पापा ने मेरी गलती पर एक बार मुझसे गुस्सा होकर कोने में खड़े होने के लिए कहा था'.