Review: Sye Raa में देशभक्ति से लेकर एक्शन तक मिलेगा हर फ्लेवर, जानें क्या है Critics की राय
चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'सेरा नरसिंम्हा रेड्डी ' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर मिले जुले रिव्यू सामने आ रहे हैं.
Sye Raa Narasimha Reddy Review : चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'सेरा नरसिंम्हा रेड्डी ' रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर मिले जुले रिव्यू सामने आ रहे हैं. फिल्म को लेकर समाने आ रहे रिव्यूज में कहा जा रहा है कि फिल्म में चिरंजीवी ने अपनी एक्टिंग का न सिर्फ लोहा मनावाया है बल्कि एक्शन और कहानी को भी बेहतरीन तरीके से पेश किया गया है. फिल्म में आजादी के सबसे पहले संघर्ष की कहानी दिखाई गई है.
इस फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने माने निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी ने किया है. फिल्म में कई दमदार एक्शन सीक्वेंसेस हैं. वहीं, इसमें स्वतंत्रता के लिए किए गए पहले संघर्ष को दबाने के लिए अंग्रेजी शासन द्वारा किए गए अत्याचारों को भी बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.
अगर आप भी इस वीकेंड इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो देखने से पहले पढ़ें इसके रिव्यूज...
Firstpost : फर्स्टपोस्ट की ओर से दिए गए रिव्यू में कहा गया है कि फिल्म में चिरंजीवी ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है. फिल्म में कहानी को बेहतरीन ढंग से गढ़ा गया है. फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी रहे नरसिम्हा रेड्डी की अनटोल्ड स्टोरी को कहती है और फिल्म में चिरंजीवी ही नरसिम्हा रेड्डी के किरदार में हैं ऐसे में उन्हें स्क्रीन स्पेस ज्यादा दिया गया है. हालांकि उन्होंने बेहतरीन एक्टिंग की है इसलिए उनका स्क्रीन पर ज्यादा दिखना खलता नहीं है.
The Hindu : द हिंदू ने भी अपने रिव्यू में इस बात का जिक्रा किया है कि फिल्म में चिरंजीवी को ज्यादा स्क्रीनस्पेस दिए गए हैं. हालांकि उन्होंने अपने रिव्यू में कहा है कि फिल्म में दिखाए गए अन्या किरदारों को भी पर्दे पर सिर्फ भीड़ बढ़ाने के लिए नहीं रखा गया है. बल्कि फिल्म में हर एक कैमियो और कैरेक्टर को कहानी में अहम जगह दी गई है. फिल्म में अमिताभ बच्चन यूं तो कैमियो में हैं लेकिन कहानी में उनकी एंट्री एक बेहद अहम स्थान पर होती है.
India Today : इंडिया टुडे ने अपने रिव्यू में इस फिल्म को एक शानदार फिल्म है. जिसमें देशभक्ति और धर्मनिरपेक्षता को बेहतरीन तरीके से दिखाया है. फिल्म में कई एक्शन सीक्वेंसेस शानदार हैं. कहानी को अच्छी तरह लिखा गया है किरादारों के स्क्रीन पर महत्वपूर्ण भूमिकाएं देने की कोशिश की है. हालांकि अपने रिव्यू में उन्होंने कहा है कि फिल्म में अनुष्का शेट्टी का कैमियो सिर्फ स्क्रीन भरने के लिए लग रहा था.