Sye Raa Trailer : एक्शन से भरपूर है 'सेरा नरसिम्हा रेड्डी' का ट्रेलर, दमदार अंदाज में लौटे चिरंजीवी
Sye Raa Trailer : आजादी के गुमनाम योद्धा ''सेरा नरसिम्हा रेड्डी'' पर बनी फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म में साउथ जाने माने निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी ने इसका निर्देशन किया है. फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंसेस हैं. आप भी देखें ट्रेलर..
Sye Raa Trailer : भारत में अंग्रेजी शासन के खिलाफ आवाज उठाने वालों में अगर सबसे पहले विद्रोहियों की बात करते हैं तो सबसे पहले मंगल पांडे का नाम याद आता है जिन्होंने बड़े पैमाने पर अंग्रेजों के द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाई थी, लेकिन मंगल पांडे से भी कई साल पहले नरसिम्हा रेड्डी ने इस हुकूमत के खिलाफ एक चिंगारी लगा दी थी.
अब आजादी के इसी गुमनाम योद्धा को लेकर फिल्म ''सेरा नरसिम्हा रेड्डी'' रिलीज होने जा रही है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन साउथ के जाने माने निर्देशक सुरेंद्र रेड्डी ने किया है. फिल्म के ट्रेलर में अंग्रेजों के अत्याचार और उसके खिलाफ आवाज उठाने वालों के संघर्ष को बेहद शानदार तरीके से दिखाया गया है. फिल्म के ट्रेलर में कई दमदार एक्शन सीक्वेंसेस को जगह दी गई है. वहीं, इसमें स्वतंत्रता के लिए किए गए पहले संघर्ष को दबाने के लिए अंग्रेजी शासन ने कितने अत्याचार किए, इसे बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है.
इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने नरसिम्हा रेड्डी का किरदार निभाया है और एक बार फिर वो अपने दमदार एक्शन अवतार में लौट आए हैं. इस फिल्म में चिरंजीवी जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में कई दृश्य दिल को दहला देने वाले हैं तो कुछ आंखों को नम कर देने वाले भी हैं.
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म को काफी भव्य पैमाने पर बानाया गया है. इस फिल्म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं. वहीं, अन्य कलाकारों की बात करें तो इसमें नयनतारा, तमन्ना भाटिया, रवि किशन, विजय सेतुपति और जगपति बाबू जैसे कई मंझे हुए कलाकार नजर आ रहे हैं.
कौन हैं नरसिम्हा रेड्डी
भारत को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है और लेकिन इस देश को आजादी दिलाने वालों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. हालांकि उस दौरान ब्रिटिश इंडिया के खिलाफ लड़ने वाले और उनके अत्याचारों के खिलाफ क्रांति करने वालों में कई ऐसे योद्धा भी हुए जिनका नाम कहीं गुमनामी के साए में खो गया. ऐसा ही एक क्रांतिकारी थे आंध्र प्रदेश के कुरनूल का नरसिम्हा रेड्डी.
ऐसा कहा जाता है कि नरसिम्हा रेड्डी अंग्रेजों के खिलाफ आवाजा उठाने वाले सबसे पहले क्रांतिकारियों में शामिल हैं. उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बड़े पैमाने पर आवाज उठाई थी और जान का बलिदान भी दिया था. उस दौरान इस विद्रोह में करीब 5000 किसानों ने हिस्सा लिया था. नरसिम्हा रेड्डी अंग्रेजी शासन के खिलाफ जंग में 22 फरवरी 1847 को वीरगति को प्राप्त हो गए थे.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर