Film On TATA Family Officeal Announcement: देश के सबसे नामी और अमीर परिवारों में से एक टाटा परिवार (TATA Family) के बारे में अब जल्द ही आपको बहुत ही करीब से जानने को मिलेगा. क्योंकि जल्द ही टाटा परिवार पर फिल्म (Film On TATA Family)बनने जा रही है. इतना ही नहीं इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी कर दी गई है. टाटा परिवार की इस कहानी को आप तक पहुंचाने के लिए टीसीरीज (भूषण कुमार) और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स साथ आए हैं
लोगों के बीच देश के नामी परिवारों की कहानियों को लेकर काफी दिलचस्पी होती है. यही वजह है कि मेकर्स अक्सर ऐसे परिवार या पर्सनैलिटी की कहानियों पर फिल्में बनाते रहते है. अब दर्शकों को देश के बड़े औऱ सदियों पुराने बिजनेस परिवार के बारे में पर्दे पर देखने को मिलेगा.
टाटा परिवार पर बनने वाली इस फिल्म में परिवार के 200 साल के इतिहास के बारे में जानकारी दी जाएगी. टीसीरिज ने आधिकारिक ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है 'हमें 3 पीढ़ियों से राष्ट्र निर्माण में भाग लेने वाले दिग्गज बिजनेसमैन परिवार की कहानी के एवी अधिकार हासिल करने पर गर्व है.'
टाटा परिवार (TATA Family) पर बनने जा रही इस फिल्म की कहानी सीनियर जर्नलिस्ट और राइटर गिरीश कुबेर (Girish Kuber) की किताब 'द टाटाज: हाउ ए फैमिली बिल्ट ए बिजनेस एंड ने नेशन' (The Tatas: How a Family Built a Business and a Nation) पर आधारित होगी. टीसीरीज (Tseries) और ऑलमाइटी मोशन पिक्चर्स ने कुछ समय पहले किताब के राइट्स खरीदे थे. हालांकि इसके आगे फिल्म के कास्ट, शूटिंग, रिलीज आदि किसी चीज को लेकर अभी कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.