फिल्म निर्माता कंपनी टी सीरीज (T-Series) और रिलायंस एंटरटेनमेंट (Reliance Entertainment) ने विभिन्न विषयों पर बनने वाली 10 से ज्यादा फिल्मों के निर्माण के लिए हाथ मिलाया है. एक प्रेस रिलीज में इस बारे में जानकारी दी गई है. 


एक प्रेस रिलीज में बताया गया कि दोनों फिल्म निर्माता कंपनियों के बीच हुए इस समझौते के तहत करीब 1,000 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा और बड़े बजट की बहुत सफल हो सकने वाली फिल्मों के साथ-साथ अच्छे विषयों पर आधारित कम बजट की फिल्मों का निर्माण किया जाएगा. 


दोनों स्टूडियो से जारी एक बयान के मुताबिक, समझौते में तमिल ब्लॉकबस्टर, एक बायोपिक, एक जासूसी थ्रिलर, एक कोर्ट रूम ड्रामा के साथ-साथ एक कॉमेडी, एक रोमांस ड्रामा और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म के हिंदी रीमेक शामिल हैं. 



अगले कुछ महीनों में बनाई जाएंगी फ़िल्में 


आगामी फिल्मों का निर्माण अगले 24 से 36 महीनों के दौरान किया जाएगा, जिसमें फिल्म निर्माता- पुष्कर और गायत्री, विक्रमजीत सिंह, मंगेश हदवाले, श्रीजीत मुखर्जी और संकल्प रेड्डी फिल्मों के निर्देशन का जिम्मा संभालेंगे. 


पहले भी साथ काम कर चुकी हैं दोनों कंपनियां 


भूषण कुमार की टी-सीरीज़ और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने 100 से अधिक फिल्मों के लिए संगीत मार्केटिंग के मोर्चे पर एक साथ काम किया है. इन फिल्मों के गाने सुपरहिट रहे हैं. दोनों कंपनियों को उम्मीद है कि आने वाले समय में साथ मिलकर काम करने से ज्यादा फायदा पहुंचेगा. इसका अलावा दोनों कंपनियां एक साथ मिलकर कई और प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकती है. 


ये भी पढ़ें :-


Akshay Kumar की मां के निधन पर PM Modi ने भेजा शोक संदेश, एक्टर ने कहा- ये सुकून देने वाले शब्द हमेशा मेरे साथ रहेंगे


KBC 13: Amitabh Bachchan के सामने हॉट सीट पर नजर आएंगे गोल्ड मेडल विनर Neeraj Chopra - PR Sreejesh, दिल छू लेगी दोनों के संघर्ष की दास्तां