T Series Co Owner Krishan Kumar Daughter Death: नब्बे के दशक में कुछ फ़िल्मों में अभिनय करने वाले अभिनेता और टी-सीरीज़ के को-ओनर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा का निधन हो गया है. तीशा महज़ 21 साल की थीं और कैंसर से जूझ रहीं थीं. कैंसर के इलाज के लिए तिशा को मुंबई से जर्मनी ले जाया गया था. लेकिन जर्मनी के एक अस्पताल में बीते दिन तिशा का निधन हो गया. इस खबर के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. 


टी-सीरीज़ के प्रवक्ता ने तिशा की मौत कंफर्म की
टी-सीरीज़ के प्रवक्ता  ने तिशा की मौत कंफर्म की है. साथ ही ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर कहा है, "कृष्ण कुमार की बेटी तिशा कुमार का बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद कल निधन हो गया. यह परिवार के लिए कठिन समय है, और हम अनुरोध करते हैं कि परिवार की प्राइवेसी का सम्मान किया जाए." तीशा के निधन से परिवार में मातम का माहौल है. बता दें कि तिशा टीसीरीज के एमडी भूषण कुमार की कजिन थीं. 


गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं कृष्ण कुमार
बता दें कि कृष्ण कुमार म्यूजिक कंपनी टी सीरीज के दिवंगत फाउंडर और फिल्म निर्माता  गुलशन कुमार के छोटे भाई हैं. कृष्ण कुमार ने 90 के दशक में फिल्मों में बतौर एक्टर काम किया था. कृष्ण कुमार ने आजा मेरी जान से बॉलीवुड में 1993 में डेब्यू किया था. इसके बाद वे 1993 में ही कसम तेरी कसम और शबनम जैसी फिल्मों में नजर आए लेकिन उन्हें बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली.


1995 में उनकी फिल्म सनम बेवफा रिलीज हुई और इस फिल्म ने कृष्ण कुमार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पॉपुलैरिटी दिला दी. हालांकि उनका एक्टिंग करियर परवान नहीं चढ़ सका.कृष्ण कुमार आखिरी बार साल 2000 में आई फिल्म पापा दी ग्रेट में नजर आए थे. हालांकि ये फिल्म भी फ्लॉप रही. इसके बाद कृष्ण ने एक्टिंग से दूरी बना ली. फिलहाल कृष्ण टी सीरीज कंपनी के को-ऑनर हैं. 


 


ये भी पढ़ें: शिल्पा शिंदे से दीपिका कक्कड़ तक, Bigg Boss से निकलते ही बेरोजगार हो गए ये सेलेब्स