MNS की धमकी के बाद 'टी सीरीज' ने यूट्यूब से हटाया पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम का गाना, माफी भी मांगी
मनसे के इस तेवर के बाद सोशल मीडिया पर भी आतिफ असलम का गाना हटाए जाने की मांग उठने लगी. टी सीरीज ने ना केवल गाना यूट्यूब पेज से हटाया, बल्कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे को पत्र लिखकर माफी भी मांगी.
मुंबई: पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के एक गाने को मशहूर म्यूजिक कंपनी टी सीरीज ने अपने यूट्यूब पेज पर अपलोड किया, जिसके बाद टी सीरीज, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के निशाने पर आ गई. मनसे की चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने टी सीरीज को धमकी देते हुए कहा कि अगर टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब पेज से आतिफ असलम का गाना नहीं हटाया तो टी सीरीज को खमियाजा भुगतना पड़ेगा.
मनसे की चित्रपट सेना के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने एक वीडियो संदेश में कहा, "टी-सीरीज़ के भूषण कुमार ने पाकिस्तान के थर्ड ग्रेड सिंगर आतिफ असलम का गाना रिलीज किया, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं." खोपकर ने कहा, "आतिफ असलम ने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर भारत विरोधी बातें लिखी थीं, जिसके बावजूद आतिफ असलम का गाना लॉन्च कर क्या आप देश को चिढ़ा रहे हो ? अगर वीडियो नहीं हटाया तो आने वाली टी सीरीज की फिल्में रिलीज नहीं होंगी."
(यूट्यूब पर गाने का स्क्रीनग्रैब)मनसे के इस तेवर के बाद सोशल मीडिया पर भी आतिफ असलम का गाना हटाए जाने की मांग उठने लगी. टी सीरीज ने ना केवल गाना यूट्यूब पेज से हटाया, बल्कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे को पत्र लिखकर माफी भी मांगी.
टी सीरीज द्वारा राज ठाकरे को भेजे गए पत्र में लिखा गया है, "एक कर्मचारी की गलती से आतिफ असलम का गाना टी सीरीज के यूट्यूब पेज पर लॉन्च किया गया, इसके लिए हम आपसे माफ़ी मांगते हैं. इस वीडियो को अब हटा दिया गया है."
इस गाने का प्रचार किसी भी तरह से टी सीरीज के प्लेटफॉर्म पर नहीं होगा और भविष्य में किसी पाकिस्तानी कलाकर को किसी भी तरीके से सहायता नहीं दी जाएगी."
ये भी पढ़ें:
कोरोना: दिल्ली में अमित शाह मॉडल Vs केजरीवाल मॉडल, सिसोदिया बोले- लोग बहुत दुखी हैं