T20 World Cup Final: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है. पूरे देश की निगाहें टी-20 वर्ल्डकप के फाइनल मैच पर टिकी हुई है. सभी को उम्मीद है कि भारतीय टीम वर्ल्डकप अपने घर लाएगी.
बॉलीवुड में भी विश्वकप फाइनल को लेकर सेलेब्स को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें है. बॉलीवुड सुपरस्टार और हाल में ही खेल से जुड़ी फिल्म 'मैदान' में दिखे अजय देवगन ने फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया के लिए खास मैसेज दिया है. एक्टर का फाइनल मुकाबले के लिए जोश हाई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके टीम इंडिया को अपनी पूरी जान लगाकर खेलने के लिए कहा है.
अजय देवगन को उम्मीद- घर आएगी ट्रॉफी
अजय देवगन को उम्मीद है कि टी-20 वर्ल्डकप की ट्रॉफी पर टीम इंडिया कब्जा करेगी. उन्होंने फाइनल मुकाबले के दौरान एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''आज रात, लाखों दिल आपके साथ एक होकर धड़क रहे हैं, टीम इंडिया. जुनून के साथ खेलें, मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दें. हमें यकीन है.''
परिवार संग मैच देख रही रवीना टंडन
वर्ल्ड कप फाइनल मैच बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन भी देख रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि, ''इलेक्ट्रिक. प्रेयर्स. कम ऑन इंडिया.' वे अपने परिवार के साथ मैच का लुत्फ लें रही हैं. एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें टीवी स्क्रीन कर कई लोग मैच देखते हुए नजर आ रहे हैं.
सोफी चौधरी ने की अक्षर-विराट की तारीफ
वहीं एक्ट्रेस सोफी चौधरी ने अक्षर पटेल और विराट कोहली की शानदार पारियों की तारीफ करते हुए एक्स पर लिखा है कि, 'जब भारत को इसकी सबसे अधिक आवश्यकता थी तब #AxarPatel की शानदार पारी और निश्चित रूप से #KingKohli सबसे बड़े दिन पर वहां थे. गेम ऑन, लेट्स गो बॉयज.'
फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-11 इस प्रकार है-
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह.
फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग-11 इस प्रकार है-
क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया, तबरेज शम्सी.