T20 World Cup जीतने पर छलके Amitabh Bachchan की आंखों से आंसू, बोले- 'मैच नहीं देखा, वरना हम हार जाते'
T20 World Cup 2024: अमिताभ बच्चन ने इंडियन क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी है. हालांकि उन्होंने क्रिकेट मैच नहीं देखा. सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.
![T20 World Cup जीतने पर छलके Amitabh Bachchan की आंखों से आंसू, बोले- 'मैच नहीं देखा, वरना हम हार जाते' t20 world cup Amitabh bachchan has tears flowing down after india wins revealed why did not watch match T20 World Cup जीतने पर छलके Amitabh Bachchan की आंखों से आंसू, बोले- 'मैच नहीं देखा, वरना हम हार जाते'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/30/f6059a5795c96a7de9d44105224f3b161719731159942646_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2024: 29 जून को बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला गया था. इस मैच में भारत ने जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की. ऐसे में पूरा देश टीम इंडिया को बधाई दे रहा. बॉलीवुड सेलेब्स भी भारत की जीत से गदगद हैं और बधाईयां दे रहे हैं.
अमिताभ बच्चन ने भी इंडियन क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई दी है. बिग बी भारत की जीत इतने खुश हुए कि वे अपने आंसू नहीं रोक सके. हालांकि उन्होंने क्रिकेट मैच नहीं देखा. Tumblr और एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने इसकी वजह भी बताई है.
'टीवी नहीं देखा, जब मैं ऐसा करता हूं तो...'
अमिताभ बच्चन ने अपने Tumblr अकाउंट पर लिखा- 'वर्ल्ड चैंपियन भारत! टी20 वर्ल्ड कप 2024... एक्साइटमेंट और भावनाएं और आशंका.. सब कुछ किया गया और खत्म हो गया. टीवी नहीं देखा, जब मैं ऐसा करता हूं तो हम हारते हैं! इससे ज्यादा कुछ दिमाग में कुछ नहीं आता. बस टीम के आंसुओं के साथ आंसू बह रहे हैं!'
आंसू नहीं रोक सके बिग बी
बिग बी ने अपने एक्स अकाउंट पर भी एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा, 'टी 5057- टीम इंडिया के बहाए गए आंसूओं के साथ बहते हुए आंसू. वर्ल्ड चैंपियन भारत. भारत माता की जय. जय हिन्द. जय हिन्द. जय हिन्द.'
T 5057 - Tears flowing down .. in unison with those that TEAM INDIA sheds ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) June 29, 2024
WORLD CHAMPIONS INDIA 🇮🇳
भारत माता की जय 🇮🇳
जय हिन्द जय हिन्द जय हिन्द 🇮🇳
अभिषेक बच्चन ने किया था ये खुलासा
बता दें कि साल 2011 में एक इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने भी खुलासा किया था कि जब भारत खेलता है तो अमिताभ बच्चन मैच नहीं देखते हैं. क्योंकि उनका मानना है कि जब वो मैच देखते हैं तो भारत हार जाता है.
फिल्मी सितारों ने दी टीम इंडिया को बधाई
फिल्मी जगत के कई सितारों ने टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर अपनी खुशी का इजहार किया है. सलमान खान, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल और तमन्ना भाटिया समेत कई सेलेब्स ने भारत की जीत पर टीम इंडिया के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है और उन्हें विश किया है.
ये भी पढ़ें: Kalki 2898 AD के हुए फैन तो खरीद सकते हैं फेवरेट कैरेक्टर्स वाले को-ऑर्ड सेट! कुछ ही घंटों के लिए मिल रहा मौका
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)