KK's Daughter Taamara First Live Concert: बॉलिवुड के फेमस सिंगर में से एक केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) अब इस दुनिया में नहीं है. अगर वह हम सब को अलविदा कहकर नहीं गए होते तो पिछले दिनों वह अपना 54वां जन्मदिन मना रहे होते. बीते 23 अगस्त को केके का जन्मदिन था जब देश के कोने-कोने से उन्हें लोगों ने याद किया. अब उनकी बेटी तमारा ने खास अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


दरअसल, तमारा ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं जो उनके पहले लाइव कंसर्ट की हैं. पिता के निधन के बाद तमारा ने इस पोस्ट के जरिए बताया है कि उन्होंने पहली बार लाइव कंसर्ट किया है, जिसमें मशहूर सिंगर शान ने उनका साथ दिया. तस्वीरों के साथ तमारा ने भावुक कर देने वाला कैप्शन दिया है और लिखा, फर्स्ट गिग, ये एक बेहतरीन एक्सपीरियंस था. उन सभी बेहतरीन कलाकारों का शुक्रिया जो साथ रहे और शान अंकल को खासतौर पर शुक्रिया, जिनके साथ गाना 'इट्स द टाइम टू डिस्को' गाना सपोर्टिव रहा.





पापा कहीं मुस्कुरा रहे होंगे. विश्वास नहीं हो रहा, जो हो रहा है और आज भी प्रार्थना करती हूं कि काश पापा यहां होते'. इसके अलावा तमारा ने केके के फैंस और उनके सिंगिंग बैंड का भी शुक्रिया अदा किया. तमारा का यह पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


23 अगस्त को था केके का जन्मदिन
23 अगस्त 1968 को जन्में सिंगर केके ने बॉलीवुड के लिए कई आइकॉनिक गाने गाए. उनके जन्मदिन के मौके पर जहां फैंस भावुक हो रहे थे. वहीं उनकी बेटी तमारा ने पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें याद किया था. बता दें कि बीते 31 मई को कोलकाता के एक कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने की वजह से केके का निधन हो गया था.


यह भी पढ़ें- 225 फिल्मों में काम करके भी पाई-पाई के मोहताज हो गए थे A.K Hangal, इलाज तक के नहीं थे पैसे!


Liger: संघर्ष के दिनों को याद कर भावुक हुए विजय देवरकोंडा, 'इंडियाज लाफ्टर चैंपियन' के स्टेज पर किया ये खुलासा