Saand Ki Aankh: दुनिया की सबसे बुज़ुर्ग निशानेबाज़ों की भूमिका निभाएंगी तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर
फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के इलाकों में की जाएगी. चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) उत्तर प्रदेश के जौहड़ी गांव से हैं. उन्होंने 50 के दशक में निशानेबाजी शुरू की थी.
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर दुनिया की सबसे बुजुर्ग निशानेबाज चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर की भूमिकाएं निभाती नजर आएंगी. उनकी इस फिल्म का नाम 'सांड की आंख' है. लेखक तुषार हीरानंदानी इस फिल्म से बतौर निर्देशक शुरुआत कर रहे हैं. रिलायंस एंटरटेनमेंट की इस फिल्म के निर्माताओं में अनुराग कश्यप और निधि परमार भी शामिल हैं.
रिलायंस एंटरटेनमेंट समूह के सीईओ, शिबाशीष सरकार ने कहा, "यह एक ऐसी कहानी थी, जिसके बारे में बताया जाना चाहिए और हम रिलायंस एंटरटेनमेंट इसे बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए उत्साहित हैं."
तापसी ने शनिवार को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने भूमि, चंद्रो और प्रकाशी के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है. इसके साथ उन्होंने लिखा, "हमारे देश की सबसे बुजुर्ग और सबसे अच्छी निशानेबाज चंद्रो (और) प्रकाशी की शूटिंग शुरू."
यो रेहा टाईटल! क्यूँकि माने ना दिखती चिड़िया कि आँख, माने तो साँड की आँख दिखे है , वो के कवे हैं जीजी अंग्रेजी में ???? @bhumipednekar #SaandKiAankh pic.twitter.com/ch8KUtdXhK
— taapsee pannu (@taapsee) February 9, 2019
भूमि ने भी यही तस्वीर साझा की और इसके साथ लिखा, "ओल्ड इज गोल्ड और यह निश्चित रूप से सोना है. दुनिया की सबसे बुजुर्ग निशानेबाज की वास्तविक कहानी की शूटिंग शुरू करने को लेकर उत्साहित हूं."
#SaandKiAankh hai naam, SHOOTING hai ismein humara kaam! Na yeh #ShooterDadis kabhi shelve ho saki hai...aur na yeh movie! Let's go! ????@taapsee @tushar1307 @anuragkashyap72 @RelianceEnt @realshooterdadi @shooterdadi @nidhiparmar pic.twitter.com/ty089TJGyV
— bhumi pednekar (@bhumipednekar) February 9, 2019
स्टार कास्ट की प्रशंसा करते हुए तुषार हीरानंदानी ने कहा, "भूमि और तापसी ने अपने लुक और प्रशिक्षण की शुरुआती तैयारी के लिए अपना मन और मस्तिष्क लगा दिया है. यह फिल्म प्रतिभाशाली कलाकारों के रूप में अपनी वास्तविक क्षमता तक पहुंचने के लिए एक सही मंच है."
फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के इलाकों में की जाएगी. चंद्रो (87) और प्रकाशी (82) उत्तर प्रदेश के जौहड़ी गांव से हैं. उन्होंने 50 के दशक में निशानेबाजी शुरू की थी. शॉर्पशूटर 'दादी' के नाम से लोकप्रिय चंद्रो दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला शॉर्पशूटर हैं.