Loop Lapeta Movie: Taapsee Pannu को 90 पर्सेंट सीन में आखिर क्यों पहननी पड़ी एक ही यूनिफॉर्म? शूटिंग खत्म होते ही करना चाहती थीं ये काम
Netflix Movie: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) की लूप लपेटा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म में टाइम लूप देखने को मिल रहा है. जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
![Loop Lapeta Movie: Taapsee Pannu को 90 पर्सेंट सीन में आखिर क्यों पहननी पड़ी एक ही यूनिफॉर्म? शूटिंग खत्म होते ही करना चाहती थीं ये काम Taapsee Pannu And Tahir Raj Bhasin Movie Loop Lapeta Netflix Review release date time loop Loop Lapeta Movie: Taapsee Pannu को 90 पर्सेंट सीन में आखिर क्यों पहननी पड़ी एक ही यूनिफॉर्म? शूटिंग खत्म होते ही करना चाहती थीं ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/08/d08b14d83a3e1eb542b3263e9efe7249_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taapsee Pannu Revelation About Her Movie Loop Lapeta: तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) की फिल्म लूप लपेटा (Loop Lapeta) हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है. इस फिल्म की हर तरफ काफी तारीफ भी हो रही है. अब हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) के द्वारा एक इंटरव्यू आयोजित किया गया जिसमें तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) ने कई सारे खुलासे किए और फिल्म से जुड़े एक्सपीरिएंस को भी शेयर किया. ताहिर (Tahir) फिल्म में सत्या की भूमिका निभा रहे हैं जो सट्टेबाजी करता है. तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने लूप टाइम (Loop Lapeta) कॉन्सेप्ट के बारे में बात करते हुए कहा कि हॉलीवुड (Hollywood) में ये कॉन्सेप्ट काफी पहले से है. तापसी (Taapsee) ने कहा कि हिंदी में इस कॉन्सेप्ट को ज्यादा एक्सप्लोर नहीं किया गया.
तापसी (Taapsee) ने बताया कि ये फिल्म जर्मनी की क्लासिक कल्ट फिल्म रन लोला रन (Run Lola Run) की आधारिक हिंदी रिमेक है. तापसी ने कहा कि वहीं से टाइम लूप के कॉन्सेप्ट को लेकर पूरा इंडियनाइज किया गया है. इसको इंडियन कैरेक्टर और आज का टाइम डालकर उससे एक नई फिल्म बनाई गई है. तापसी (Taapsee) के अनुसार फिल्म आपको रियलिटी से दूर ले जाती है. इसलिए तापसी (Taapsee) को ऐसी फिल्में करना पसंद है जो रियल लाइफ में देखने को नहीं मिलता है. तापसी (Taapsee Revelation) आगे बताती हैं कि इस फिल्म के लिए उन्हें सेम लोकेशन पर सेम सीन को तीन बार शूट करना पड़ा.
ऐसे में उनका कहना है कि तीन फिल्मों को काम एक ही फिल्म में करा लिया, आपको तीन पिक्चर एक ही फिल्म में देखने को मिलने वाली है. फिल्म के शूट के बारे में बात करते हुए तापसी (Taapsee) ने कहा- मैंने जो यूनिफॉर्म पहनी है ना पिक्चर के अंदर 90 पर्सेंट सीन में मैंने वही कॉस्टूम पहन रखी है. उसमें मेरा आग लगाने का मन था. क्योंकि तापसी (Taapsee) को अपने आप को देख कर अजीब सा लग रहा था. सेम लुक के अंदर खुद को ऐसे देख पाना तापसी (Taapsee) के लिए आसान नहीं था.
तापसी (Taapsee Pannu) के अनुसार उन्हें गोवा की सड़कों पर 2 हफ्तों तक यूं ही दौड़ाया गया. रोज सुबह से शाम तक भाग रही थीं. लेकिन तापसी (Taapsee) का कहना है कि सेम चाज को तीन अलग तरीके से करना बिल्कुल आसान नहीं होता है. ऐसे में तापसी (Taapsee) के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं था एक ही लोकेशन पर एक ही चीज को तीन बार कर पाना. वहीं ताहिर (Tahir) ने कहा कि जब आप एक ही चीज को तीन बार करते हैं तो इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि दर्शक बोर ना हों.
ये भी पढ़ें :- Watch: ये हैं Shark Tank India में आए ऐसे 5 अजीब बिजनेस आइडिया, जिन्हें सुन आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा!
ये भी पढ़ें :- Throwback: जब अपने पिता को देखते ही Taimur ने कहा था- 'सरदार जी', ऐसा था Saif Ali Khan का रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)