ट्रोल को तापसी पन्नू का मुंहतोड़ जवाब, बोलीं- अब तुम्हे भी पेपर दिखाने हैं क्या
जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में हुए हमले के बाद हो रही प्रोटेस्ट में अभिनेत्री तापसी पन्नू काफी एक्टिव हैं. ऐसे में इस मुद्दे के साथ साथ ट्रोल को भी तापसी काफी बेबाक अंदाज से हैंडल कर रही हैं.
Jawaharlal Nehru University: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में हुए हमले के विरोध में काफी बेबाक अंदाज में प्रोटेस्ट कर रही हैं. जहां तापसी ने सोमवार को कार्टर रोड पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया तो वहीं अभिनेत्री ट्विटर पर भी लगातार एक्टिव है.
हाल ही में तापसी को उनके स्टैंड के लिए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल भी किया जिसका अब तापसी ने जवाब दिया है. यूजर्स तापसी के इस अंदाज पर सवाल उठाते हुए पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने ट्वीट के लिए किसी से पैसे लिए हैं?
दरअसल हाल ही में तापसी ने एक तस्वीर ट्वीट की. इस तस्वीर में दो लोग लड़ते दिखाई दे रहे हैं, तापसी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- "ओह नो..मैंने तुम्हें पूरे पैसे दिए थे. लेकिन तुमने काम नहीं किया है. अब मैं तुम्हारे पैसे काटूंगी."
Oh no! I paid u full money to do this then y not morph the face properly n then post ????????♀️ not done guys... I will deduct the money from the next post onwards ☝???? https://t.co/BeSjTmxiQQ
— taapsee pannu (@taapsee) January 6, 2020
इसके बाद उनके इस ट्टिट पर कई लोगों ने उन्हें टारगेट करते हुए पूछा है कि मनी पैसे से याद आया सिस्टर क्या आपको आपकी पेमेंट मिल गई है? कल वाले ट्वीट की या अभी नहीं?
No sister.... your quote was too low to buy my conscience so I cancelled the deal. Agli baar quote ke saath saath soch bhi thodi oonchi karna. https://t.co/cklgoP07jp
— taapsee pannu (@taapsee) January 6, 2020
तापसी ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा है, "नो सिस्टर..आपका लिखा हुआ बहुत ही छोटा है. ऐसी डील नहीं करती. मैंने डील ही कैंसल कर दी. अगली बार कोट के साथ-साथ सोच भी थोड़ी ऊंची करना."
Ab tumhaare ko bhi paper dikhaane hai kya ? https://t.co/cinxcQ3x7y
— taapsee pannu (@taapsee) January 6, 2020
मामला यहीं शांत नहीं हुआ. इस पर एक यूजर ने उन्हें पूछा कि क्या तुम भारतीय हो? तापसी ने जवाब देते हुए कहा कि "अब तुम्हारे को भी पेपर दिखाने है क्या.." ट्रोलिंग के बीच काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स तापसी के इस बोल्ड और बेबाक अंदाज की तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड