Jawaharlal Nehru University: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू इन दिनों जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी में हुए हमले के विरोध में काफी बेबाक अंदाज में प्रोटेस्ट कर रही हैं. जहां तापसी ने सोमवार को कार्टर रोड पर बॉलीवुड सेलेब्स के साथ प्रोटेस्ट में हिस्सा लिया तो वहीं अभिनेत्री ट्विटर पर भी लगातार एक्टिव है.
हाल ही में तापसी को उनके स्टैंड के लिए कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल भी किया जिसका अब तापसी ने जवाब दिया है. यूजर्स तापसी के इस अंदाज पर सवाल उठाते हुए पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने ट्वीट के लिए किसी से पैसे लिए हैं?
दरअसल हाल ही में तापसी ने एक तस्वीर ट्वीट की. इस तस्वीर में दो लोग लड़ते दिखाई दे रहे हैं, तापसी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है- "ओह नो..मैंने तुम्हें पूरे पैसे दिए थे. लेकिन तुमने काम नहीं किया है. अब मैं तुम्हारे पैसे काटूंगी."
इसके बाद उनके इस ट्टिट पर कई लोगों ने उन्हें टारगेट करते हुए पूछा है कि मनी पैसे से याद आया सिस्टर क्या आपको आपकी पेमेंट मिल गई है? कल वाले ट्वीट की या अभी नहीं?
तापसी ने इस पर रिएक्शन देते हुए कहा है, "नो सिस्टर..आपका लिखा हुआ बहुत ही छोटा है. ऐसी डील नहीं करती. मैंने डील ही कैंसल कर दी. अगली बार कोट के साथ-साथ सोच भी थोड़ी ऊंची करना."
मामला यहीं शांत नहीं हुआ. इस पर एक यूजर ने उन्हें पूछा कि क्या तुम भारतीय हो? तापसी ने जवाब देते हुए कहा कि "अब तुम्हारे को भी पेपर दिखाने है क्या.." ट्रोलिंग के बीच काफी सारे सोशल मीडिया यूजर्स तापसी के इस बोल्ड और बेबाक अंदाज की तारीफें करते दिखाई दे रहे हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड