छह दिनों में 10 करोड़ ही कमा पाई ‘सांड की आंख’, Housefull 4 के आगे नहीं टिक पाई फिल्म
शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज़ हुई हैं. ‘सांड की आंख’ के अलावा राजकुमार राव और मौनी रॉय की ‘मेड इन चाइना’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी. लेकिन ये दोनों ही फिल्में तीसरी रिलीज़ फिल्म अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर कॉमेडी ‘हाउसफुल 4’ के आगे नहीं टिक पाई.
नई दिल्ली: तापसी पन्नू और भूमि पेडनकेर की हालिया रिलीज़ फिल्म ‘सांड की आंख’ की कमाई में अब थोडा उछाल देखने को मिल रहा है. दरअसल इस फिल्म को महज़ 48 लाख रुपये की ही ओपनिंग मिली था. हालांकि सोमवार के बाद से फिल्म की कमाई की रफ्तार थोड़ी बढ़ी है और अब इसने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है.
फिल्म ट्रेड के जानकार तरण आदर्श ने ‘सांड का आंख’ की कमाई की जानकारी साझा की है. उन्होंने ट्विटर पर कलेक्शन रिपोर्ट दी है. उनके मुताबिक फिल्म ने रिलीज़ के छठे दिन यानी बुधवार को 1.63 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने रिलीज़ के दूसरे दिन 1.08 करोड़, तीसरे दिन 91 लाख रुपये, चौथे दिन 3.19 करोड़ रुपये और पांचवें दिन 2.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस तरह 6 दिनों में फिल्म की कुल कमाई 10.14 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है.
#SaandKiAankh is steady... Fri 48 lakhs, Sat 1.08 cr, Sun 91 lakhs, Mon 3.19 cr, Tue 2.85 cr, Wed 1.63 cr. Total: ₹ 10.14 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 31, 2019
आपको बता दें कि बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन फिल्में रिलीज़ हुई हैं. ‘सांड की आंख’ के अलावा राजकुमार राव और मौनी रॉय की ‘मेड इन चाइना’ ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी. लेकिन ये दोनों ही फिल्में तीसरी रिलीज़ फिल्म अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर कॉमेडी ‘हाउसफुल 4’ के आगे नहीं टिक पाई. ‘हाउसफुल 4’ ने छह दिनों में 128.17 करोड़ रुपये की ज़ोरदार कमाई की है.
गौरतलब है कि ‘सांड की आंख’ हरियाणा की दो शूटर दादियों प्रकाशी तोमर और चंद्रो तोमर की ज़िंदगी पर आधारित है. फिल्म में तापसी ने प्रकाशी तोमर का, जबकि भूमि ने चंद्रो तोमर का किरदार निभाया है. इस फिल्म को तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म रिलीज से पहले ही दिल्ली और यूपी सहित कई राज्यों में टैक्स फ्री हो चुकी है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...