एक्ट्रेस तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं. वह अपनी अलग तरह की फिल्मों से लोगों को अट्रैक्ट करती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल में उनका जन्मदिन था, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए बहन शगुन पन्नू के साथ हिमाचल प्रदेश गईं थी.
तापसी पन्नू इन दिनों फिर से चर्चा में हैं. कहा जा रहा है कि वह ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बोए के साथ शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं. इस पर तापसी की बहन शगुन पन्नू ने बोए के साथ तापसी की शादी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. मैथियास एक बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं और अब एक कोच हैं.
शगुन पन्नू ने देखी शादी के लिए कई लोकेशन्स
शगुन पन्नू ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बहन की शादी की प्लानिंग के बारे में बताया. शगुन खुद एक प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर हैं. उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें तापसी और मैथियास की शादी कोई आइडिया है. इस पर उन्होंने कहा,"हां, खैर, मैंने कई सारी लोकेशन देखी है और परखी हुआ है. कई जगहों की रेकी की गई है."
पैरेंट्स कर रहे हैं दोनों के 'हां' बोलने का इंतजार
शगुन पन्नू ने आगे कहा," अब तय ये करना है की शादी करनी है या नहीं." शगुन ने आगे कहा कि उनके पैरेंट उनमें से एक का शादी के लिए 'हां' कहने का इंतजार कर रहे हैं.
इस वजह से नहीं कर रहीं शादी
वहीं, तापसी पन्नू ने इस साल मई में दिए एक इंटरव्यू में शादी को लेकर कहा था,"अगर मैं शादी कर लेती हूं, तो शायद मैं कम फिल्में करने के बारे में सोचूंगी. साल में पांच-छह के बदले दो-तीन फिल्में करूंगी. तभी मेरे पास अपनी लाइफ को एन्जॉय करने का समय मिलेगा.'' आपको बता दें कि तापसी और मैथियास को साल 2020 में मालदीव वैकेशन पर एक साथ स्पॉट किया गया था.
ये भी पढ़ें-
करीना कपूर और सैफ ने दूसरे बेटे का नाम रखा जहांगीर, जानिए इस नाम का मतलब क्या है
Bigg Boss OTT: क्या आर्थिक तंगी की वजह से शो में शामिल हुईं Ridhima Pandit, एक्ट्रेस ने किया खुलासा