दीया मिर्जा बोलीं- इस Thappad की गूंज दूर तक जाएगी
बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म Thappad की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसे अनुभव सिन्हा ने निर्देशित किया है. शूटिंग खत्म होने के बाद फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस तापसी पन्नू और दीया मिर्जा ने इमोशनल पोस्ट लिखा है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म 'सांड की आंख' इसी महीने दीवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है. इसी बीच इस अभिनेत्री ने अपनी एक और फिल्म 'थप्पड़' की शूटिंग भी पूरी कर रही है. इस फिल्म को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है. काफी समय से ये फिल्म चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद तापसी ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल मैसेज लिखा है.
अभिनेत्री का कहना है कि इस फिल्म के बाद उनके लिए आगामी प्रोजेक्ट के लिए आगे बढ़ना कठिन होगा. तापसी ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक भावुक कर देने वाला पोस्ट साझा किया, जिसमें उन्होंने 'थप्पड़' में काम करने के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया है.
अभिनेत्री ने लिखा, "आखिरकार 'थप्पड़' की शूटिंग पूरी हो गई. 31 दिन तूफान से भी अधिक तेजी से गुजर गए, लेकिन गहरा प्रभाव छोड़ गए. जहां ज्यादातर मैं अपने नक्षत्रों का शुक्रिया अदा करती हूं कि मुझे ऐसे निर्देशक के साथ काम करने का मौक मिला, लेकिन वहीं दूसरे पल ये मुझे एक अभिशाप की तरह लगता है. बहुत अधिक आराम का अभिशाप, काफी आसानी से काम करने का, बहुत ज्यादा सीखने का, बहुत ज्यादा खुशी का, केवल एक ही चीज सबसे कम रही कि सेट पर मैंने बेहद कम दिन बिताए. हे भगवान! मेरे लिए अगले प्रोजेक्ट के लिए आगे बढ़ना काफी मुश्किल होगा."
फिल्म में पावेल गुलाटी भी हैं. वहीं यह एक महिला केंद्रित फिल्म है. 'थप्पड़' में दीया मिर्जा भी अहम भूमिका निभा रही हैं. दीया मिर्जा ने लिखा कि कुछ कहानियाँ हम सब से बड़ी होतीं हैं! इस #Thappad की गूँज दूर तक जाएगी. अभिनेत्री ने सिन्हा का शुक्रिया अदा किया कि, 'वे कई सारी असाधारण महिलाओं को एक साथ लेकर आए.'
कुछ कहानियाँ हम सब से बड़ी होतीं हैं! इस #Thappad की गूँज दूर तक जाएगी। some more incredible women who are a part of this amazing film are not a part of this picture. Thank you @anubhavsinha for telling this story and bringing us all together ???????? @taapsee pic.twitter.com/ZYt0dKKCZo
— Dia Mirza (@deespeak) October 13, 2019
फिल्म की ज्यादातर शूटिंग दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हुई है. यह 6 मार्च 2020 को रिलीज होगी. (IANS Input)