Taapsee Pannu Wedding: तापसी पन्नू भी बनने वाली हैं दुल्हनिया ! बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे, जानें- कब और कहां होगी वेडिंग
Taapsee Pannu: 'डंकी' एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माथियास बो संग जल्द शादी करने वाली हैं.
![Taapsee Pannu Wedding: तापसी पन्नू भी बनने वाली हैं दुल्हनिया ! बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे, जानें- कब और कहां होगी वेडिंग Taapsee Pannu Dunki actress Wedding with Boyfriend Mathias Boe in March end know more details Taapsee Pannu Wedding: तापसी पन्नू भी बनने वाली हैं दुल्हनिया ! बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे, जानें- कब और कहां होगी वेडिंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/1fc5454aacd7a7ce95017f935dfeb4891709095592075209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taapsee Pannu Wedding: बॉलीवुड में इन दिनों खूब शहनाई बज रही है. साल की शुरुआत में आमिर खान की लाडली आयरा खान ने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे संग शादी की थी. इसके बाद हाल ही में रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा में एक ड्रीमी वेडिंग में शादी के बंधन में बंधे थे. कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
वहीं अब बी टाउन में एक और एक्ट्रेस अब दुल्हन बनने की तैयारी कर रही हैं. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ की एक्ट्रेस तापसी पन्नू हैं. तापसी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी करने जा रही हैं.
तापसी पन्नू लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग कर रही हैं शादी
तापसी पन्नू पिछले 10 साल से भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच माथियास बो के साथ रिलेशनशिप में हैं. वहीं अब एक्ट्रेस अब लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी और मैथियास मार्च के एंड में उदयपुर में एक सिख-ईसाई समारोह में शादी कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक खबरे हैं कि ये शादी बिना किसी बॉलीवुड ए-लिस्टर्स के बेहद इंटीमेट वेडिंग होगी. हालांकि, कपल ने अपनी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की है.
मैथियास संग बेहद खुश हैं तापसी पन्नू
तापसी ने हाल ही में अपनी खुशी जाहिर करते हुए अपने रिश्ते के बारे में जानकारी शेयर की थी. राज शमानी के साथ बातचीत में तापसी ने खुलासा किया था कि वे मैथियास से साल 2013 में मिली थीं जब उन्होंने फिल्म "चश्मे बद्दूर" से डेब्यू किया था. तापसी ने अपने कमिटमेंट को कंफर्म करते हुए कहा, "मैं तब से एक ही शख्स के साथ हूं और मेरा उसे छोड़ना या किसी और के साथ रहना के बारे में कोई ख्याल नहीं है क्योंकि मैं इस रिश्ते से बहुत खुश हूं. "
View this post on Instagram
तापसी पन्नू वर्क फ्रंट
तापसी पन्नू के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी लास्ट रिलीज फिल्म शाहरुख खान स्टारर ‘डंकी’ थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म किया है. वहीं अब तापसी अरशद सैयद द्वारा लिखित और निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'वो लड़की है कहां' में नजर आएंगीं. इस फिल्म में वे प्रतीक बब्बर और प्रतीक गांधी संग स्क्री शेयर करेंगी.
इसके असावा तापसी के अपकमिंग प्रोजेक्ट में 'हसीन दिलरुबा' का मोस्ट अवेटेड सीक्वल 'फिर आई हसीन दिलरुबा' भी है. इस फिल्म में तापसी विक्रांत मैसी, सनी कौशल और जिमी शेरगिल के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: रणदीप हुड्डा ने इस वजह से खुद को कर लिया था कोठरी में बंद, वीर सावरकर की डेथ एनिवर्सरी पर एक्टर ने किया खुलासा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)