Taapsee Pannu Education: फिल्म पिंक (Pink) से मशहूर हुईं अदाकारा तापसी पन्नू हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम है, जिन्होंने बहुत कम टाइम में अपने शानदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. तापसी का जन्म 1 अगस्त 1987 को लुधियाना (Ludhiana) में हुआ था. उन्होंने फिल्म चश्मे बद्दूर (Chashme Baddoor) से हिंदी सिने जगत में एंट्री की. अपने बेहतरीन अभिनय और खूबसूरती से उन्हें दर्शकों का दिल जीतने में ज्यादा समय नहीं लगा.


उनके अभिनय को उनके द्वारा किए गए किरदारों से समझा जा सकता है, जैसे फिल्म पिंक में मीनल अरोड़ा का किरदार, फिल्म बदला में नैना सेठी का किरदार, फिल्म मुल्क में आरती का रोल, फिल्म बेबी में शबाना खान का रोल, फिल्म गेम ओवर में सपना देसाई की भूमिका, फिल्म मिशन मंगल में क्रितिका अग्रवाल का रोल हो और फिल्म थप्पड़ में अमृता का किरदार. इन सभी किरदारों को उन्होंने बहुत ही बेहतर ढंग से निभाया है. उनका शुमार बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड अभिनेत्रियों में किया जाता है. अपने अभिनय के साथ वो पढ़ाई में भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी गिनती फिल्म इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी अदाकाराओं में होती है.


स्कूलिंग और हायर एजुकेशन


तापसी पन्नू की स्कूलिंग दिल्ली (Delhi) में अशोक विहार के माता जी कौर पब्लिक स्कूल से पूरी हुई. तापसी ने अपने हायर एजुकेशन के लिए नई दिल्ली के गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूय ऑफ टेक्नॉलॉजी (GTBIT) को चुना और वहां से उन्होंने बीटेक (B.Tech) किया. फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने इतनी एजुकेशन हासिल की हुई है.


जब मान्यता जिंदगी में आईं तो इस लड़की को डेट कर रहे थे Sanjay Dutt, इस बात पर दिल हार बैठे संजू बाबा


Kumar Gaurav Love Story: इस अभिनेत्री के लिए कुमार गौरव ने तोड़ दी थी राज कपूर की बेटी से सगाई, फिर संजय दत्त की बहन के साथ लिए सात फेरे