आज हैं बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, लेकिन पहली फिल्म की फीस थी इतनी कम कि सुनेंगे तो हो जाएंगे हैरान
ये वो एक्ट्रेस हैं, जिनके एक छोटे से रोल ने लोगों को इतना प्रभावित कर दिया कि उनके सिर्फ उस कुछ मिनट के रोल पर ही एक पूरी फिल्म बना डाली गई. आज भले वो करोड़ों में कमाती हैं, लेकिन कभी...
तापसी पन्नू बॉलीवुड की सबसे उम्दा एक्ट्रेस में से एक हैं. तापसी ने हिंदी फिल्मों में अपनी खास जगह बनाने से पहले तमिल और तेलुगु में भी काम किया है. आज भले ही वो टॉप की एक्ट्रेस हों, लेकिन 11 साल पहले जब उन्होंने बॉलीवुड में 'चश्मे बद्दूर' से कदम रखे थे. उनकी पहली फिल्म साउथ इंडियन थी. इसके लिए उन्हें जो मेहनताना मिला था, वो बेहद कम था. इस बारे में तापसी ने एक इंटरव्यू के दौरान बात भी की थी.
हालांकि, सीएनबीसी टीवी 18 के मुताबिक, तापसी अब हर फिल्म के लिए 1 से 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. लेकिन ब्रूट को दिए एक इंटरव्यू के दौरान तापसी पन्नू ने बताया था कि उनकी पहली फिल्म के लिए कितनी कम सैलरी मिली थी.
View this post on Instagram
पहली फिल्म के लिए तापसी को मिली कितनी सैलरी?
तापसी ने बताया था कि उन्हें उनकी पहली फिल्म के लिए सिर्फ 5 लाख रुपये दिए गए थे. उन्होंने ये भी बताया कि इसके बाद की फिल्म के लिए भी उन्हें इतना ही अमाउंट दिया गया था. बता दें कि तापसी का एक्टिंग डेब्यू 2010 की तेलुगु फिल्म Jhummandi Naadam से हुआ था. इसके बाद उन्होंने 2011 में धनुष के साथ तमिल फिल्म Aadukalam में भी काम किया. तापसी पन्नू ने बताया था कि एक फिल्म बनाने में 35 से 40 दिन का समय लगता है. इसके अलावा, प्री और पोस्ट प्रिपरेशन में भी कुछ हफ्ते लगते हैं.
नहीं आती थी तमिल और तेलुगु, कठिन हो जाता था काम
तापसी ने बताया कि वो जब साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर रही थीं, तो उन्हें वहां की लैग्वेजेस नहीं आती थीं. उन्होंने कहा, ''मैंने तमिल-तेलुगु में काम करते हुए 3 साल वहां बिताए और मुझे तमिल और तेलुगु दोनों ही भाषाएं नहीं आती थीं. मैंने सुनी भी नहीं थीं ये भाषाएं.'' तापसी ने बताया कि उन्होंने धनुष के साथ जब फिल्म की तो उसने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया. तब मुझे पता चला कि काम कैसे होता है और मैंने सोचा चलो अब एक्टर बनते हैं.
तापसी की फिल्में
तापसी पिछले साल शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' में दिखी थीं. उन्हें पहली बार ठीक से पहचाना गया उनकी फिल्म 'बेबी' से. साल 2015 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था. फिल्म में तापसी का बेहद छोटा रोल था, लेकिन उतने ही छोटे से रोल और उसमें भी एक दमदार फाइटर की तरह उनकी फाइट से दर्शक इतने प्रभावित हुए कि फिल्म के डायरेक्टर ने सिर्फ उस कैरेक्टर को लेकर फिल्म का स्पिनऑफ 'नाम शबाना' बना डाली. इसके अलावा, तापसी ने पिंक, थप्पड़, बदला और मनमर्जियां जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया है.