Taapsee Pannu Food Lover and Match Maker: 'बदला', 'सांड की आंख', 'मिशन मंगल', 'थप्पड़' जैसी डिफ्रेंट टाइप की फिल्मों में अपनी एक अलग ही पहचान बनाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की अभी तक शादी तो नहीं हुई है, लेकिन उनको शादी कराना और शादी की अरेंजमेंट कराना बेहद पसंद है. तापसी को खाने का भी खूब शौक है. तापसी को गोल-गप्पे, छोले भटूरे, पानीपुरी, नूडल्स, मैगी के अलावा दिल्ली का स्ट्रीट फूड बेहद पसंद है. सिने ब्लिट्स के एक खास इंटरव्यू में बॉलीवुड तापसी पन्नू ने अपने बारें में कुछ खास बातें बताईं थीं.
तापसी के शौक - तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें शादियां कराने में बड़ा मजा आता है. दरअसल, एक एक्ट्रेस होने के अलावा तापसी एक वेडिंग प्लानर भी है. उनकी 'वेडिंग फैक्ट्री' के नाम से एक वेबसाइट भी है, जिसमें वह शादियां, बर्थडे और भी कई तरह की पार्टियां अरेंज कराती है. इस कंपनी को तापसी की छोटी बहन शगुन और उनकी बेस्ट फ्रेंड फारहा मिलकर चलाती है. तापसी इस कंपनी में सिर्फ एक सलाहाक और मार्केटिंग का काम संभालती है. तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें बेशक खाना बनाना नहीं आता है, लेकिन वह खाना खाने की खूब शौकीन है. तापसी के लिए शादियां मायने रखती है. यानी की अब तमिल और हिंदी फिल्मों के अलावा तापसी एक वेडिंग प्लानर भी है. उन्होंने बताया कि वह काफी लकी है कि उन्हें कई क्लाइंट्स मिलते रहते है.
खाना खाने की शौकीन तापसी - तापसी खाने की भी खूब शौकीन है. उनका कहना है कि वह दिल्ली से है और ऊपर से सरदारनी, तो बस ऐसे में उनकी लाइफ में खाना काफी मायने रखता है. तापसी को दिल्ली का खाना बेहद पसंद है. दिल्ली का भल्ला-पापड़ी, छोले-भटूरे, टिक्की, परांठा वाली गली के पराठे उन्हें गोलगप्प्पे बेहद पसंद है और दिल्ली जैसी पानीपुरी तो कहीं और मिल ही नहीं सकती. उन्हें दिल्ली की पटरी वाला खाना यानी कि स्ट्रीट फूड भी बेहद पसंद आता है.
दिल्ली का खाना - तापसी का कहना है कि वह जब भी दिल्ली जाती है तो वह दिल्ली में जाकर क्या खाएंगी इसकी पूरी लिस्ट बना लेती है. ताकि उनकी स्वाद की कोई चीज़ ना रह जाएं, जो वह मुंबई जाकर मिस करें. उन्हें दिल्ली का चाइनीज फूड भी बेहद पसंद है.
खाने के बारें में राय - तापसी ने बताया कि उन्हें केवल खाना खाने का शौक है खाना पकाने का उन्हें बिल्कुल भी शौक नहीं है. जब वह दिल्ली जाती है तो रोजाना उनकी मम्मी उनके लिए अलग-अलग तरह के पकवान बनाती रहती है. क्योंकि उनकी मम्मी को भी पता है कि उन्हें खाने का बेहद शौक है. उन्होंने बताया कि जब वह केवल 12 साल की थीं तब उन्होंने एक बार चाय बनाई थी. जो कि बहुत खराब बनी थी. तापसी ने यह भी कहा कि वह सिर्फ मैगी, ऑमलेट और कोल्ड कॉफी कमाल की बना लेती है.
मम्मी के हाथ का खाना – तापसी ने बताया कि उन्हें इस पूरी दुनियां में अपनी मम्मी के हाथ का खाना बेहद लजीज लगता है. उन्हें अपनी मम्मी के हाथ कि मटर पनीर और कटहल की सब्जी बेहद पसंद है.
फिल्म रनिंगशादी डॉटकॉम - जैसा की तापसी को शादियां कराने का शौक है, इसी सब्जेक्ट पर उनकी एक फिल्म रनिंग शादी डॉटकॉम भी आई थी. जिसमें उन्होंने ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो कि लवबर्ड्स की शादी कराती है और उनकी मदद भी करती है.
फिल्मी सफर - तापसी का रुझान शुरू से ही ग्लैमर वल्ड की ओर आकर्षित रहा है. तापसी ने अपनी जॉब को छोड़कर बीच में ही मॉडलिंग की शुरुआत की. 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता. उसके बाद तापसी लगातार फिल्मों में काम के लिए ट्राई करती रही. 2009 में उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत एक तेलगु फिल्म ‘झूमंडी नादम ’(Jhummandi Naadam) से की, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई. इसके बाद तापसी की दूसरी फिल्म तमिल थी. फिल्म ‘आदुकलम’(Aadukalam ), इस फिल्म में तापसी के अपोजिट हीरो थे साउथ के सुपरस्टार धनुष. यह फिल्म ब्लॉकबस्टर पर हिट साबित हुई. इस फिल्म ने कुल 6 नेशनल अवॉर्ड जीते. 2013 में तापसी ने फिल्म
‘चश्मेबद्दूर’(Chashme Baddoor) से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया. इसके बाद तापसी ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया जिसमें शामिल है ‘सांड की आंख’(Saand Ki Aankh), ‘बदला’(Badla), मिशन मंगल(Mission Mangal), ‘पिंक’(Pink), ‘नाम शबाना’(Naam Shabana), ‘मनमर्जियां’(Manmarziyaan), ‘गेम ओवर’(Game Over).