'सांड की आंख' में भूमि पेडनेकर के साथ नजर आ रहीं तापसी बोलीं- इसी का कर रही थी इंतजार
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया जमकर वायरल भी हो रहा है और इसे तारीफ भी मिल रही हैं. इसे लेकर तापसी पन्नू का कहना है कि...
तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया जमकर वायरल भी हो रहा है और इसे तारीफ भी मिल रही हैं. इसे लेकर तापसी पन्नू का कहना है कि वह काफी समय से ऐसी फिल्म का इंतजार कर रही थी जिसमें दो हीरोइनें हों और दोनों की भूमिका समान महत्व की हो.
उनकी आगामी फिल्म ‘सांड की आंख’ के साथ उनका यह इंतजार खत्म हो गया. इसमें वह अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ हैं. फिल्म उत्तर प्रदेश के जोहरी गांव की रहने वाली चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है. दोनों महिलाएं दुनिया की सबसे उम्रदराज शार्प शूटर हैं. उन्होंने कई राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी जीती हैं. फिल्म में तापसी प्रकाशी तोमर की भूमिका में हैं जबकि भूमि चंद्रो बनी हैं.
View this post on InstagramHere it is... our labour of love ... But this one is dedicated to all the mothers.... #SaandKiAankh
तापसी ने कहा,‘‘मैं ऐसी फिल्म करना चाहती थी जिसमें दो हीरोइनें हों और दोनों के किरदार बराबर महत्व के हों. मुझे पता चला कि एक टीम इस तरह की एक कहानी पर काम कर रही है. यह ऐसी महिलाओं की कहानी है जिन्होंने अपना जीवन अपने परिवार की इच्छानुसार जिया, शादी के बाद पति की इच्छा से जिया और फिर बच्चों की मर्जी से जिया. तो फिर उन्होंने अपना जीवन जिया ही कब? ’’
सोमवार को ‘‘ सांड की आंख ’’ का ट्रेलर जारी होने के मौके पर उन्होंने यह बात कही. तापसी ने कहा कि वह चाहती हैं कि सभी लोग अपने माता-पिता को यह फिल्म दिखाने ले जाएं.