बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक तापसी पन्नू ने पिछले एक साल में पांच फिल्में की. ये सभी फिल्में सुपहिट रहीं और क्रिटीक्स ने भी इसकी सराहना की. एक रिपोर्ट के मुताबिक, तापसी की इन फिल्मों ने 352 करोड़ रुपए का बिजनेस किया. इस रिपोर्ट को देखकर तापसी पन्नू ने भी हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि इसके बारे में तो उन्होंने सोचा ही नहीं था.


तापसी पन्नू ने रिपोर्ट देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'ओह बहुत अच्छा, मुझे तो इसका पता ही नहीं चला. मुझे लगता है कि मुझे क्वारंटाइन में इस पल को रोक दूं और अपनी जर्नी को सेलिब्रेट करूं. धन्यवाद.' तापसी पन्नू की इस सक्सेस पर फिल्म थप्पड़ में उनकी को-एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने उन्हें बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'शेरनी तुम्हें बहुत-बहुत बधाइयां. मैं तुम पर गर्व करती हूं और तुमने ये च्वॉइस बनाई है.' वहीं तापसी के फैंस ने भी उन्हें बधाई दी है. कई फैंस ने उन्हें लिखा कि आप इसकी हकदार हैं.


यहां देखिए तापसी पन्नू और दिया मिर्जा का ट्वीट





आपको बता दें कि तापसी पन्नू ने पिछले साल चार सुपरहिट फिल्में दी जोकि मिशन मंगल, गेम ओवर, बदला और सांड की आंख है. पांचवी फिल्म थप्पड़ इस साल मार्च में रिलीज हुई. फिल्म 'मिशन मंगल; मल्टी स्टारर फिल्म थी जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन, शरवन जोशी, सोनाक्षी सिन्हा, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी सहित कई कलाकार थे. गेम ओवर एक हॉन्टेड फिल्म थी. तापसी इसमें लीड रोल में थी और यह हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई थी.


कोरोना वायरस की भेंट चढ़ी थप्पड़


फिल्म बदला में उनके साथ अमिताभ बच्चन थे. फिल्म थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म सांड की आंख शूटर्स दादी की बायोपिक थी. इसमें उनके साथ भूमि पेडनेकर, प्रकाश झा, विनीत कुमार जैसे कलाकार थे. फिल्म थप्पड़ इस साल मार्च में रिलीज हुई. इसे अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया. महिला केंद्रित ये फिल्म कोरोना वायरस और लॉकडाउन के फेरे में पड़ी. हालांकि तापसी एक्टिंग को काफी सराहा गया.


VIDEO: सोनू सूद ने अब 200 इडली वेंडर्स को मुंबई से तमिलनाडु भेजा, महिलाओं ने उतारी आरती