तापसी पन्नू ने हाल ही में अपनी अमिताभ बच्चन से अपनी नाराजगी जाहिर की है. तापसी का कहना है कि उन्हें उनकी फिल्म 'बदला' के लिए उतना क्रेडिट नहीं दिया गया जितने की वो हकदार थीं.
उन्होंने कहा, ''मैं बदला जैसी और भी फिल्मों में काम करना चाहती हूं. इस फिल्म में मेरे वर्किंग डेज और सीन दोनों ही अमिताभ बच्चन जी से ज्यादा थे. लेकिन फिल्म के हीरो वो कहलाए और मैं सेकेंड. लेकिन फिल्म में मैं हीरो के मुकाबले ज्यादा समय स्क्रीन पर थी. फिल्म रिलीज हुआ और इसे अमिताभ बच्चन की फिल्म कहा गया.''
मलाइका अरोड़ा के वर्कआउट वीडियो पर अर्जुन कपूर के चाचा संजय कपूर ने दिया ऐसा रिएक्शन
तापसी इस भेदभाव को लेकर काफी मुखर हैं और इसे लेकर अपनी आवाज उठाने में यकीन रखती हैं. तापसी ने कहा, ''हां, मैं अपनी आवाज उठाउंगी. मैंने ज्यादा नहीं तो बराबर काम किया है इसलिए लोग मुझे पहचान रहे हैं. ये मेल डॉमिनेटिंग सोसाइटी है. लोग ये देखते ही नहीं कि मैंने कितना काम किया है. मैंने फिल्म में कितना भी काम किया हो..ये सर की ही फिल्म कहलाई.''
इससे पहले तापसी पन्नू इंडस्ट्री में मौजूद पे गैप को लेकर भी कई बार आवाज उठा चुकी हैं. बीते दिनों तापसी पन्नू ने कहा था, "बॉलीवुड में अभिनेत्रियों को जितना भुगतान किया जाता है, वह फिल्म के प्रमुख अभिनेता को किए जाने वाले भुगतान का आधा भी नहीं होता है. तापसी ने आगे कहा, "कई बार तो भुगतान की जाने वाली रकम एक चौथाई के बराबर भी नहीं होता है, ईमानदारी से कहूं तो उससे भी कम होता है. प्रमुख हीरो की आधी तनख्वाह ए लिस्ट की अभिनेत्रियों की महिला प्रधान फिल्मों का पूरा बजट होता है."
जॉन अब्राहम और अनिल कपूर की 'पागलपंती' ने पहले वीकेंड पर की बस इतनी कमाई, जानें कलेक्शन
आपको बता दें कि तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म बदला इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स दोनों का ही दिल जीतने में कामयाब रही थी.