मिताली राज की बायोपिक को लेकर बोली तापसी, 'रोल के लिए क्रिकेट सीखना सबसे चैलेंजिंग'
तापसी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. बता दें कि भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर बायोपिक बनने जा रही है.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में तापसी पन्नू की फिल्में एक के बाद एक हिट साबित हो रही हैं. इस साल भी तापसी पन्नू ने 'गेम ओवर' और 'मिशन मंगल' जैसी हिट फिल्में दीं. तापसी अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी उत्साहित है. बता दें कि भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज पर बायोपिक बनने जा रही है. तापसी इस बायोपिक में सिल्वर स्क्रीन पर मिताली राज का किरदार निभाती नजर आएंगी. डायरेक्टर राहुल ढोलकिया इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं.
राहुल ढोलकिया ने कहा जब एक इंटरव्यू में बताया कि किस तरह मिताली का किरदार उनके जेहन में आया. उन्होंने एक वाकया बताते हुए कहा, ''एक कॉन्फ्रेंस में मिताली से पूछा गया, 'आपका पसंदीदा पुरुष क्रिकेटर कौन है? इसके जवाब में मिताली ने उस रिपोर्टर से पूछा, 'क्या आप पुरुष क्रिकेटर से पूछते हैं कि उनका कौन है पसंदीदा महिला क्रिकेटर? ' तब से मैं उसकी उपलब्धियों का अनुसरण कर रहा हूं और जब यह प्रोजेक्ट मेरे पास आया तो यह एक संयोग बन गया.''
वहीं, तापसी की बात करें तो उन्होंने कहा कि खेल को सीखने के लिए उन पर काफी दबाव है. तापसी ने बताया, "मैं अगले साल के मध्य तक फिल्म शुरू करूंगी और इससे पहले मैंने अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. मैंने कभी क्रिकेट नहीं खेला है इसलिए यह जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक है.'' वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म 'थप्पड़' में भी दिखाई देंगी.