श्रीदेवी से तुलना होने के सवाल पर तापसी पन्नू ने कहा- इस तरह की ज़िम्मेदारी से मैं डरती हूं
तापसी पन्नू ने बेहद कम समय में हिंदी सिनेमा में खुद को साबित किया है. उन्होंने अपने छोटे से करियर में कई शानदार फिल्में कर ली हैं.28 फरवरी को तापसी पन्नू का 'थप्पड़' रिलीज़ होना वाली है. इससे पहले उन्होंने श्रीवेदी से तुलना होने पर अपनी बात रखी है.
नई दिल्ली: अभिनेत्री तापसी पन्नू एक के बाद एक लगातार शानदार फिल्में कर रही हैं. अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म पिंक में कमाल का अभिनय करने वाली तापसी पिछले तीन चार सालों में बॉलीवुड की प्रमुख अभिनेत्रियों में शुमार हो गई हैं. अब तापसी फिल्म 'थप्पड़' से एक बार फिर दर्शकों के बीच आ रही हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने खूब सराहा है. ये कल यानी 28 फरवरी को रिलीज़ होने वाली है.
'थप्पड़' का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया है. इस वक्त तापसी निर्देशक के साथ अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही में एक इवेंट के दौरान अनुभव ने तापसी से पूछा कि क्या वो श्रीदेवी से खुद की तुलना करना पसंद करेंगी?
इस पर तापसी ने कहा कि वो श्रीदेवी या माधुरी बनने की ज़िम्मेदारियों से डरती हैं. उन्होंने कहा कि मुझे सिर्फ तापसी रहने दें. उन्होंने गुज़ारिश करते हुए कहा कि उनकी किसी पुरुष से तुलना न करें और उन्हें महसूस करने दें कि वो इस कामयाबी के काबिल हैं.
तापसी पन्नू के पिछले कुछ बेहतरीन फिल्मों में 'बदला' मुल्क, मनमर्ज़ियां और सांड की आँख शामिल हैं. सांड की आंख के लिए तापसी को फिल्मफेयर अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया है. अब तापसी की 'थप्पड़' आ रही है, जिसमें घरेलू हिंसा जैसे मुद्दे को उठाया गया है. हालांकि समीक्षाओं में इस फिल्म को बेहतरीन बताया गया है साथ ही इसमें कई अहम मुद्दे उठाने की बात कही गई है.