Taapsee Pannu Dobaaraa: तापसी पन्नू ने नेटिंजस से की अपनी फिल्म ‘दोबारा’ को बायकॉट करने की अपील, ये है वजह
Taapsee Pannu On Film Boycott: तापसी पन्नू की फिल्म ‘दोबारा’ (Dobaaraa) जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म को बायकॉट करने की अपील की है.
Taapsee Pannu On Dobaaraa Boycott: बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘दोबारा’ (Dobaaraa) को लेकर सुर्खियों में चल रही हैं. अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) के निर्देशन में बनी ये फिल्म 19 अगस्त को रिलीज होने वाली है, जिस कारण से एक्ट्रेस फिल्म के प्रोमोशन में बिजी चल रही हैं. इसी बीच उन्होंने फिल्मों के बायकॉट पर बात की है.
‘दोबारा’ का होना चाहिए बायकॉट
हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में जब तापसी पन्नू से पूछा गया कि सोशल मीडिया पर आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षाबंन’ का सोशल मीडिया पर बायकॉट हो रहा है. दोनों की फिल्मों के बायकॉट से जुडे हैशटैग इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहे हैं. क्या इससे आपको अपनी फिल्म को लेकर चिंता होती है? इस सवाल का जवाब देते हुए तापसी ने कहा कि उनकी फिल्म ‘दोबारा’ (Dobaaraa) का बायकॉट होना चाहिए. और सभी से वो अपील करती हैं कि उनकी फिल्म का बहिष्कार करें. जब आमिर खान और अक्षय कुमार का बायकॉट हो सकता है, तो मैं भी उस लीग में शामिल होना चाहूंगी.
आगे तापसी ने सिद्धार्थ कन्नन से कहा कि यह सब क्या है? इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि नेटिज़न्स फिल्म देखते हैं, लेकिन उन्हें फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए.
अनुराग कश्यप भी होना चाहते हैं बायकॉट
‘दोबारा’ के निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी इस बारे में बात की. उन्होंने कहा- “उन्हें ट्विटर पर ट्रेंड न करने के लिए छोड़ दिया गया और वो चाहते हैं कि #BoycottKashyap ट्रेंड करे.”
बहरहाल, कुछ समय पहले ही तापसी पन्नू (Taapsee Panuu) की फिल्म ‘दोबारा’ (Dobaaraa) का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जो मिस्ट्री, सस्पेंस, टाइम ट्रैवलिंग और थ्रिलिंग से भरपूर है जिसे देखने के बाद फिल्म से काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. अब देखना होगी कि क्या ये उम्मीदों पर खरी उतर पाती है या नहीं?
ये भी पढ़ें-
Delhi Crime 2: 'दिल्ली क्राइम 2' का दमदार ट्रेलर रिलीज, अपराध पर नकेल कसती दिखीं शेफाली शाह