'भले घमंडी कहो लेकिन चमचागिरी नहीं करूंगी...', अब किस पर भड़क उठीं तापसी पन्नू, फिर बरसाई आग
Taapsee Pannu On Paparazzi: तापसी अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'ब्लर (Blurr) में डबल रोल में नजर आए थे. ये उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म है और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी.
Taapsee Pannu On Paparazzi: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में हैं. एक्ट्रेस ने हाल में अपनी प्राइवेसी को लेकर खुलकर बात की है. पैपराज़ी के कारण कई बार तापसी गुस्सा दिखाते हुई नजर आई हैं. अब एक्ट्रेस ने बयान दिया है कि, लोग उन्हें खुलकर घमंडी कह सकते हैं लेकिन वो चमचागिरी नहीं करेंगी. बता दें कि, तापसी को अक्सर पैपराज़ी के साथ झगड़ते और बहस करते देखा जाता है. एक्ट्रेस के कई वीडियो भी वायरल हुए हैं.
पैपराजी को लेकर खुलकर बोलीं तापसी
तापसी ने इंडिया टुडे को बताया कि पैपराजी उन्हें फॉलो कर रहे हैं, 'इससे मुझे परेशानी होती है, क्योंकि एक टाइम के बाद मुझे एहसास हुआ कि वो मुझे फॉलो करते हैं. यह जानते हुए कि वे मुझे चिढ़ाने वाले हैं, जब मैं अंदर आ गई हूं तो तुम मेरी कार का दरवाज़ा क्यों पकड़ोगे? यह मेरी प्राइवेसी में घुसपैठ करने जैसा है. सोचिए अगर आप अपनी कार में जा रहे हैं और ऐसे लोग हैं जिन्होंने कार के दरवाजे को पकड़ रखा है और आपको दरवाजा बंद नहीं करने दे रहे हैं और आपके चेहरे पर कैमरा मार रहे हैं, तो क्या आप इसे पसंद करेंगे? कोई भी व्यक्ति, चाहे वह लड़की हो या लड़का, क्या आप इसे पसंद करेंगे?'
हां मुझे घमंडी कहिए
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं बिना बॉडीगार्ड के चलती हूं. बस इसी वजह से, आपके पास अपने कैमरे और माइक को मुझ पर थोपने की आज़ादी है, और सिर्फ इसलिए कि मैं पब्लिक फिगर हूं, मुझे एक आम इंसान की तरह सांस लेने की जगह नहीं है. फिर, जाहिर है, सोने पर सुहागा हो जाता है जब मीडिया सुर्खियां बनाता है कि मैं घमंडी हूं. अगर मैं अपनी प्राइवेसी और सुरक्षा के लिए चिंता करने पर अहंकारी कही जाती हूं तो मैं हूं, तो कृपया मुझे घमंडी कहें, लेकिन मैं चमचागिरी नहीं करूंगी और इतनी अच्छी लड़की बनने की कोशिश नहीं करूंगी क्योंकि मैं जो हूं वहीं कैमरे के सामने हूं."
इन दिनों तापसी अपनी हालिया रिलीज 'ब्लर (Blurr)' को लेकर सुर्खियों में हैं. ये उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. अजय बहल के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अभिलाष थपलियाल और गुलशन देवैया भी अहम रोल में थे.
यह भी पढ़ें- Hera Pheri 3: एक स्क्रिप्ट अक्षय तो दूसरी कार्तिक आर्यन के लिए लिखी गई? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई