मुंबई: फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू का कहना है कि उन्हें ‘‘सांड की आंख’’ के पहले लुक पोस्टर की आलोचना पर आश्चर्य हुआ, क्योंकि उन्हें और उनकी सह-कलाकार भूमि पेडनेकर को उन किरदारों में ढलने के लिए काफी समय लगा, जिसमें उन्हें अपनी उम्र से दोगुनी उम्र की महिला की भूमिका में दिखना था.


फिल्म में दुनिया के सबसे उम्रदराज शार्पशूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की कहानी को दिखाया गया है और इसमें मुख्य भूमिका में तापसी और भूमि हैं.


दो युवा अभिनेत्रियों को 60 वर्षीय महिला के किरदार को निभाने और शॉर्पशूटरों की उम्र के करीब नहीं दिखने को लेकर फिल्म के पोस्टर की आलोचना की जा रही है. तापसी ने हालांकि इस चर्चा को एक नया मोड़ दे दिया.


तापसी ने कहा, ‘‘मैं बहुत हैरान हूं और यह सोचकर हँसी आ रही है कि, किसी ने मुझसे सवाल नहीं किया जब मैंने 30 साल की उम्र में एक कॉलेज की लड़की का किरदार निभाया था. कोई भी सवाल नहीं करता है जब ज्यादा उम्र वाले अभिनेता कॉलेज छात्रों का किरदार निभाते हैं, जो उम्र में अपने किरदारों के तिगुनी उम्र के होते हैं. तब उस समय कुछ भी नहीं होता है.’’