Taapsee Pannu कब कर रही हैं शादी? सवाल का एक्ट्रेस ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब, बोलीं- 'मैं अभी प्रेग्नेंट ....'
Taapsee Pannu: तापसी पन्नू सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी रखती हैं, हालांकि सोमवार को फैंस को सरप्राइज देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक चैट सेशन किया. जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए.
![Taapsee Pannu कब कर रही हैं शादी? सवाल का एक्ट्रेस ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब, बोलीं- 'मैं अभी प्रेग्नेंट ....' Taapsee Pannu on when getting married on instagram Ask me Anything session said I am not pregnant as yet Taapsee Pannu कब कर रही हैं शादी? सवाल का एक्ट्रेस ने दिया हैरान कर देने वाला जवाब, बोलीं- 'मैं अभी प्रेग्नेंट ....'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/4f554a0b1c2308932cf764ebb9f053a41689651359629742_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taapsee Pannu: सोशल मीडिया से दूर रहने वाली तापसी पन्नू ने पहली बार इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ ऑस्क मी एनिथिंग सेशन किया. जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर आने वाली फिल्म 'डंकी' तक को लेकर फैंस के हर सवाल का जवाब बड़ी ही सादगी से दिया. हालांकि तापसी ने इस सेशन को इंटरेस्टिंग बनाते हुए हर सवाल का क्विक वीडियो में जवाब दिया. ऐसे में तापसी ने ये भी बताया कि वो इस साल काम कम और घूम ज्यादा रही हैं. इन दिनों वो जिस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं उसे पूरा कर वो जल्द ही फिर वेकेशन पर जाएंगी. इन सब के बीच एक फैन ने तापसी से शादी को लेकर सवाल कर लिया. जिसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया.
शादी कब करेंगी तापसी?
एक फैन ने तापसी से पूछ लिया कि 'आप शादी कब करेंगी?' जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हुई हूं इसलिए अभी जल्दी तो नहीं.' इतना कहने के बाद वो हंसने लगती हैं. वहीं एक फैन ने तो ये पूछ लिया कि उन्होंने आखिरी बार गूगल पर क्या सर्च किया तो एक्ट्रेस ने कहा, विम्बलडन 2023.
डंकी को लेकर क्या है अपडेट
तापस की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' है. इस फिल्म में तापसी पहली बार सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. एक फैन ने इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जताते हुए इस फिल्म से जुड़ा अपडेट पूछा तो उन्होंने कहा, 'उसकी ज्यादा डिटेल्स के लिए तो राजकुमार हिरानी से पूछना चाहिए. उन्हें ही असल में पता है कि इस वक्त क्या चल रहा है. मैं तो बस शूटिंग करके चली आई और फिल्म की इसे लेकर बहुत खुश हूं.'
सोशल मीडिया से बनाई दूरी
तापसी पन्नू सोशल मीडिया से दूर ही रहती हैं यही वजह है कि एक्ट्रेस का ये अपने फैंस के साथ ये पहला चैट सेशन था. उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा, 'मैंने सोशल मीडिया ज्वाइन किया तो सोचा लोगों से कनेक्ट करुंगी. एक पॉजिटिव बातचीत होगी लेकिन फिर ये मीडियम नेगेटिविटी से भर गया. सबको एक मौका चाहिए था कि कब किसको गाली दे दे. कुछ प्रॉब्लम निकाल दें. इसे मैं एंजॉय नहीं कर रही थीं.' तापसी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में थिएटर में विद्या बालन की फिल्म 'नीयत' और इंग्लिश में 'हार्ड फीलिंग्स' देखी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)