अमिताभ बच्चन और तापसी ने फिर शेयर की स्क्रीन, जमकर ली सेल्फी
अमिताभ बच्चन के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने के बाद एक बार तापसी पन्नू बिग बी के साथ 'केबीसी' के जरिए स्क्रीन शेयर करती नजर आईं.
![अमिताभ बच्चन और तापसी ने फिर शेयर की स्क्रीन, जमकर ली सेल्फी taapsee pannu once again shares screen with amitabh bachchan at kaun banega crorepati अमिताभ बच्चन और तापसी ने फिर शेयर की स्क्रीन, जमकर ली सेल्फी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/28071518/taapsee.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली/मुंबई: अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'पिंक' में काम करने वाली तापसी पन्नू एक बार फिर अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आईं. तापसी ने सोशल मीडिया पर बिग बी के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट की तस्वीरें पोस्ट की हैं.
इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए तापसी पन्नु का कहना है कि अमिताभ बच्चन के साथ जितना काम किया जाए कम हैं. तापसी की इन तस्वीरों के पोस्ट करते ही सोशल मीडिया पर इसपर लाइक और कमेंट करने वाले फैंस का तांता लग गया.
आपको बता दें कि तापसी पन्नू की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'पिंक' थी जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ अहम किरदार निभाया फिल्म को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.
तापसी की इन तस्वीरों में वो अमिताभ के साथ कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर थीं. शो के दौरान तापसी ने बताया कि वो इस शो में कमाए पैसे को चैरिटी में डोनेट करेंगी.
तापसी के साथ हॉट सीट पर डॉ सुब्रतो दास थे. खेल को सभी ने काफी एंजवॉय किया.
यहां देखिए तापसी के ट्वीट:
Thankq for all the amazing messages regarding the show yesterday. Happy we could entertain you with a cause yet another time ???? pic.twitter.com/rgT2sMFFx7
— taapsee pannu (@taapsee) October 28, 2017
This man is pure addiction! Can never have enough of sharing screen space with him. Watch me exercising my brain cells tomorrow on KBC!!! pic.twitter.com/uG0D34cDfP
— taapsee pannu (@taapsee) October 26, 2017
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)