नई दिल्ली: अभिनेत्री कंगना रनौत ने एक हालिया टीवी इंटरव्यू में सुशांत सिंह राजपूत की मौत और नेपोटिज़्म पर बात करने के दौरान अभिनेत्री तापसी पन्नू और स्वरा भास्कर पर निशाना साधा. उन्होंने इन दोनों अभिनेत्रियों को बी ग्रेड एक्ट्रेस करार दिया था. कंगना के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर तापसी और स्वरा ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अब आज तापसी पन्नू ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिया है, लेकिन यह अभिनेत्री कंगना रनौत पर तंज कसने जैसा मालूम पड़ता है.


इन सबकी शुरूआत तब हुई जब मंगलवार को एक यूजर ने ट्वीट किया, "नेपोटिज्म पर अपनी बात रखने के लिए अभी हर कोई कंगना रनौत की सराहना कर रहा है, मैं उन्हें यह वीडियो दिखाकर पूछना चाहता हूं कि उनमें और करण जौहर में क्या अंतर है? अगर एक निर्देशक के तौर पर अपने सह-कलाकार के रोल काटना उनकी रिआयत है, तो फिर करण जौहर को क्यों उनके फैसले के लिए गलत ठहराया जाता है?"



इस ट्वीट के जवाब में तापसी ने लिखा, "कोई भी फिल्म सोलो फिल्म नहीं होती है, कोई भी कलाकार छोटा-मोटा कलाकार नहीं होता है. एक फिल्म पूरी टीम की मेहनत से बनती है जिसमें सभी विभाग, सभी कलाकार शामिल होते हैं. सपोर्टिग कास्ट के समर्थन के बिना मुख्य चरित्र कुछ भी नहीं है. इज्जत कमाई जाती है, आदेश करने से नहीं मिलती है."


इसके अलावा तापसी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्हों झांसी की रानी का ज़िक्र किया. उन्होंने लिखा, "बुंदेले हरबोलों के मुंह हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी. अब मैं इस मामले को यहीं खत्म करती हूं." इस ट्वीट को भी यूज़र कंगना पर तंज़ से ही जोड़कर देख रहे हैं. दरअसल कंगना ने 'मणिकर्णिका' फिल्म में झांसी की रानी का किरदार निभाया था.