बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू शनिवार को 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में शामिल हुईं. इस इवेंट में वो ऑडियंस से बातचीत करती दिखाई दीं. इस दौरान तापसी ने एक शख्स को ऐसा शानदार जवाब किया कि वो वापस अपनी कुर्सी पर बैठने को मजबूर हो गया. एक सवाल के जवाब में तापसी ने कहा कि भारत में सिर्फ हिंदी भाषा नहीं है, वो तमिल और तेलगू में भी काम करती हैं.


कार्यक्रम के दौरान जब तापसी से सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा था जिसमें वो सीधे ऑडियंस से मुखातिब हो रही थीं. इसी दौरान एक शख्स ने उनसे अंग्रेजी की बजाए हिंदी में बातचीत करने के लिए कहा तो तापसी ने साफ कह दिया कि भारत में सिर्फ हिंदी भाषा नहीं है, वो तमिल और तेलगू में भी काम करती हैं. तापसी के इस रिएक्शन को सुनने के बाद वो शख्स वापस अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए मजबूर हो गया.








दरअसल, शख्स के सवाल पूछने पर तापसी ने ऑडियंस से पूछा, "क्या सभी लोग यहां पर हिंदी समझते हैं?" बावजूद इसके शख्स अपनी बात पर डटा रहा उसका मानना था कि चूंकि तापसी एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं इसलिए उन्हें हिंदी में ही बात करनी चाहिए. जवाब में तापसी ने कहा, "मैं तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी बतौर एक्ट्रेस काम करती हूं. क्या मैं तमिल में बात करूं?"


तापसी ने अपनी इस बात को विस्तार से समझाते हुए कहा कि कुछ लोग यही करते हैं कि वो हिंदी को ही भारत की प्रमुख भाषा समझकर आगे बढ़ जाते हैं लेकिन वो ऐसा नहीं चाहती हैं. तापसी का मानना है कि भारत में कई रिजनल भाषाएं हैं, जिनमें तमिल और तेलगू एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और इसकी भाषा को इतनी ही महत्ता मिलनी चाहिए. तापसी अपने तमिल और तेलगू इंडस्ट्री के फैन को भी नहीं छोड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उनके हिसाब से उस मार्केट को छोड़ना गलत होगा. ऐसा माना जाता है कि हिंदी राष्ट्र भर में समझी जाती है लेकिन वह ऐसा नहीं मानती हैं.


ये भी पढ़ें:


शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर बड़ी खबर! 'हैरी मेट सेजल' के बाद फिर आनंद एल रॉय के साथ करेंगे टीमअप


कंगना रनौत ने किया नई फिल्म का ऐलान, राम मंदिर पर बनाएंगी 'अपराजिता अयोध्या'


वाणी कपूर की ड्रेस पर लिखा था 'राम', धार्मिक भावना आहत करने को लेकर पुलिस में शिकायत


नरगिस फाखरी का खूबसूरत अंदाज सोशल मीडिया पर हो रहा है खूब वायरल, यहां देखिए तस्वीरें