तापसी पन्नू ने डेकन क्रोनिकल से बात करते हुए कहा, 'मैं इस पर कोई रिएक्शन नहीं देना चाहती. मैं आमतौर पर सकारात्मक चीजों को अहमियत देना पसंद करती हूं और निजी तौर पर मैं ऐसी ही हूं.'
दरअसल, बीते दिनों एक टीवी शो में तापसी पन्नू ने एक सवाल के जवाब में कहा था कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है. तापसी के उसी बयान से नाराज रंगोली ने इस प्रकार की टिप्पणी करते हुए रंगोली ने ये ट्वीट किए हैं.
रंगोली ने तापसी के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ''कुछ लोग कंगना को कॉपी कर के अपनी दुकान चलाते हैं, मगर प्लीज ये ध्यान दें कि वो कभी उसके काम की तारीफ नहीं करते, यहां तक की ट्रेलर की तारीफ करते हुए उसका नाम भी नहीं लेते. पिछली बार मैंने तापसी जी को कंगना को लेकर कहते हुए सुना था कि उन्हें डबल फिल्टर की जरूरत है. तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनना छोड़ देना चाहिए.''
रंगोली ने आगे लिखा, ''तापसी (कंगना की) फैन हैं और उनको कॉपी करती हैं. कौन कंगना की तरह नहीं बनना चाहेगा..लेकिन वक्त- वक्त पर ये लोग उसी पर निशाना साधते हैं. ये सब शाणागिरी निकालने के लिए ही मैं ट्विटर पर आई हूं. बहुत शुक्रिया मगर सबकी पोल खुलेगी कोई नहीं रोक सकता.''